Loading election data...

वकील की हत्या मामले में जांच की स्थिति बताये सरकार

हाइकोर्ट ने शुक्रवार को याचिका पर सुनवाई के दाैरान जमशेदपुर के अधिवक्ता प्रकाश यादव की हत्या को गंभीरता से लिया. चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन व जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ ने महाधिवक्ता राजीव रंजन से पूछा कि अनुसंधान की अद्यतन स्थिति क्या है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2020 11:10 PM

रांची : हाइकोर्ट ने शुक्रवार को याचिका पर सुनवाई के दाैरान जमशेदपुर के अधिवक्ता प्रकाश यादव की हत्या को गंभीरता से लिया. चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन व जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ ने महाधिवक्ता राजीव रंजन से पूछा कि अनुसंधान की अद्यतन स्थिति क्या है. सरकार की ओर से इस मामले में अब तक क्या कुछ किया गया है.

श्री रंजन ने बताया कि हत्या के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जांच तेजी से चल रही है. पूरे मामले का शीघ्र खुलासा हो जायेगा. हत्या के विरोध में झारखंड स्टेट बार काउंसिल ने पूरे राज्य में न्यायिक कार्यों से अलग रहने का निर्णय लिया था. हाइकोर्ट ने गंभीरता से लेते हुए जानकारी मांगी.

Next Article

Exit mobile version