वाहन मालिकों की परेशानी को समझे सरकार: चंद्र प्रकाश
सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से वाहन मालिकों के दु:ख, दर्द व परेशानी को देखते हुए लॉकडाउन अवधि का रोड टैक्स माफ करने का आग्रह किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री को इस बात से अवगत कराया है कि वाहन मालिक एक ओर ऋण भुगतान तो दूसरी ओर रोड टैक्स भुगतान के दोहरे दायित्व के कारण अपने भविष्य को लेकर मानसिक तनाव में जीने को विवश हैं.
रांची : सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से वाहन मालिकों के दु:ख, दर्द व परेशानी को देखते हुए लॉकडाउन अवधि का रोड टैक्स माफ करने का आग्रह किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री को इस बात से अवगत कराया है कि वाहन मालिक एक ओर ऋण भुगतान तो दूसरी ओर रोड टैक्स भुगतान के दोहरे दायित्व के कारण अपने भविष्य को लेकर मानसिक तनाव में जीने को विवश हैं.
इस वक्त वाहन मालिकों को राज्य सरकार के द्वारा राहत दिया जाना अति आवश्यक हो गया है. कोरोना संकट काल में वाहन मालिकों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गयी है. तीन माह के लंबे लॉकडाउन के कारण राज्यभर में बस, ट्रक एवं व्यावसायिक वाहनों का परिचालन करीब ठप रहा है और इस वजह से वाहन मालिकों को भारी आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा है. उन्होंने कहा कि हम सब इस बात से भी अवगत हैं कि बस, ट्रक एवं अन्य व्यावसायिक वाहन बैंक से ऋण लेकर खरीदे गये हैं. ऐसे में ऋण लेकर वाहन खरीदनेवालों को टैक्स चुकाने की चिंता सता रही है. इसलिए रोड टैक्स चुकाने की दिशा में उचित कदम उठाये.