9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक साल का होल्डिंग टैक्स माफ करे सरकार

डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर होल्डिंग टैक्स में छूट देने की अपील की है. शुक्रवार को निगम में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में डिप्टी मेयर ने कहा कि लॉक डाउन में रोजगार बंद है.

रांची : डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर होल्डिंग टैक्स में छूट देने की अपील की है. शुक्रवार को निगम में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में डिप्टी मेयर ने कहा कि लॉक डाउन में रोजगार बंद है. आम जनता की हालत खराब है. ऐसे में रांची शहर की जनता से अगर नगर निगम टैक्स ले, तो यह अनुचित होगा. इससे जनता भी बिना वजह के परेशान होगी.

इसलिए शहर के वैसे मकान जिनका क्षेत्रफल 1000 वर्ग फीट से कम है, उनका होल्डिंग टैक्स पूरी तरह से माफ कर दिया जाये. जिस मकान का क्षेत्रफल 1000 वर्ग फीट से अधिक है, उस मकानों का टैक्स 50 प्रतिशत कम कर दिया जाये. राज्य के नगर निकायों को इससे जो भी राजस्व का नुकसान होगा, उसे राज्य सरकार अपने स्तर से पूर्ति कराये. डिप्टी मेयर ने कहा कि यह माफी केवल इसी साल के लिए हो. डिप्टी मेयर ने यह भी कहा कि वैसे मकान मालिक जिनके घर में किरायेदार रहते हैं, उनसे जबरन किराया न वसूला जाये. किरायेदारों को भी किराया के भुगतान के लिए समय दिया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें