पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार की नयी नीति, नेतरहाट, पतरातू, मैक्लुस्कीगंज और मसानजोर में सरकार देगी इको ट्रीट

नेतरहाट, पतरातू, मैक्लुस्कीगंज और मसानजोर में सरकार देगी इको ट्रीट

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2020 1:17 PM

पर्यटन नीति राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार नयी नीति बना रही है. पर्यटन विभाग द्वारा नयी पर्यटन नीति का मसौदा तैयार किया जा रहा है. इसमें पर्यटन स्थलों के विकास के साथ राज्य के पर्यटन स्थलों के बारे में लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए भी व्यवस्था की जा रही है. पर्यटन से स्थानीय लोगों को रोजगार सुलभ कराने की मुकम्मल योजना बनायी जा रही है. राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ पर नयी पर्यटन नीति की घोषणा करने की तैयारी की जा रही है.

तैयार हो रहा है इको टूरिज्म सर्किट

झारखंड में इको टूरिज्म सर्किट तैयार हो रहा है. भारत सरकार ने स्वदेश दर्शन योजना के तहत दलमा-चांडिल-गेतलसूद-बेतला-मिरचइयचा-नेतरहाट का चयन इको टूरिज्म सर्किट के रूप में विकसित करने के लिए किया है. इसके विकास के लिए केंद्र सरकार राज्य को 52.72 करोड़ रुपये की सहायता दे रही है. इसके तहत नेतरहाट में सनसेट प्वाइंट, कोयल व्यू प्वाइंट व लेक का विकास किया जा रहा है. पर्यटकों का आकर्षण बढ़ाने के लिए इन स्थलों पर एडवेंचरस स्पोर्ट्स भी शुरू किये जा रहे हैं.

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version