12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Government News : बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन और सरकारी स्कूलों के बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण करायेगी सरकार

झारखंड सरकार ‘मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना’ के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करनेवाले बुजुर्गों को तीर्थाटन करायेगी. वहीं, सरकारी स्कूलों के बच्चों को देश के विभिन्न राज्यों और राज्य के अंदर शैक्षणिक भ्रमण कराने की भी योजना है. योजना को लेकर राज्य सरकार ने रेलवे से भी संपर्क किया है.

राजेश झा (रांची). झारखंड सरकार ‘मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना’ के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करनेवाले बुजुर्गों को तीर्थाटन करायेगी. वहीं, सरकारी स्कूलों के बच्चों को देश के विभिन्न राज्यों और राज्य के अंदर शैक्षणिक भ्रमण कराने की भी योजना है. योजना को लेकर राज्य सरकार ने रेलवे से भी संपर्क किया है. बुजुर्गों के तीर्थ दर्शन की योजना पर्यटन, कला, संस्कृति एवं खेलकूद विभाग की ओर से तैयार की जा रही है. जबकि, विद्यार्थियों के शैक्षणिक भ्रमण की योजना पर उपायुक्त कार्यालय के स्तर से काम हो रहा है.

तीन ट्रेनें चलायी जायेंगी ‘मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना’ के तहत

मिली जानकारी के अनुसार, तीर्थ दर्शन और शैक्षणिक भ्रमण की योजना के लिए जनवरी से फरवरी के बीच की अवधि तय की गयी है. रेलवे के अधिकारी ने बताया कि योजना को लेकर राज्य सरकार ने पूर्व में आइआरसीटीसी के साथ एमओयू किया था. फरवरी में बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराने की योजना है. ‘मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना’ के तहत तीन ट्रेनें चलायी जायेंगी. बुजुर्गों को मथुरा और वृंदावन समेत अन्य जगहों का तीर्थाटन कराया जायेगा. वहीं, ईसाई धर्मावलंबी बुजुर्गों को तमिलनाडु के नागपट्टिनम जिले में स्थित शहर वेलंकन्नी ले जाने की योजना है. वेलंकन्नी में स्थित ‘बेसिलिका ऑफ आवर लेडी ऑफ गुड हेल्थ’ देश के सबसे बड़े और प्रसिद्ध कैथोलिक तीर्थस्थलों में से एक है.

ट्रेन से 2472 और बस से 4800 विद्यार्थियों को ले जाने की योजना

रेलवे अधिकारी ने बताया कि विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण के लिए 20 जनवरी की तिथि निर्धारित की गयी है. शैक्षणिक भ्रमण तीन रात और चार दिनों का होगा. इस दौरान विद्यार्थियों को बनारस, कोलकाता और पुरी ले जाने की योजना है. विद्यार्थियों के लिए रेलवे की ओर से तीन ट्रेनें चलायी जायेंगी. हर ट्रेन में 824 विद्यार्थी और शिक्षक होंगे. सभी जिलों से कुल 2472 विद्यार्थी शैक्षणिक भ्रमण करेंगे. उधर, राज्य के विभिन्न जिलों के 4800 विद्यार्थियों और 144 शिक्षकों को राज्य भीतर शैक्षणिक भ्रमण कराया जायेगा. विद्यार्थियों को बस द्वारा किसी एक जिले का भ्रमण कराया जायेगा. इसके लिए उपायुक्त कार्यालय के स्तर से योजना पर काम चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें