झारखंड में इसी हफ्ते से थोक में शराब बेचेगी सरकार, किया टेंडर फाइनल
शराब आपूर्ति की तैयारी को लेकर दिशा-निर्देश दिये गये. बताया गया कि जेएसबीसीएल इसी सप्ताह से बाजार में शराब उपलब्ध कराने लगेगी. उम्मीद की जा रही है कि जेएसबीसीएल द्वारा आपूर्ति शुरू करने के बाद बाजार में खासकर ब्रांड की शराब की कमी दूर हो जायेगी.
Jharkhand News: राज्य में अब सरकार का उपक्रम झारखंड स्टेट बिवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड(जेएसबीसीएल) भी शराब का थोक कारोबार करेगा. इसके लिए टेंडर फाइनल कर लिया गया है. उत्पाद आयुक्त ने इसे लेकर शनिवार को आपूर्तिकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक में शराब आपूर्ति की तैयारी को लेकर दिशा-निर्देश दिये गये. बताया गया कि जेएसबीसीएल इसी सप्ताह से बाजार में शराब उपलब्ध कराने लगेगी. उम्मीद की जा रही है कि जेएसबीसीएल द्वारा आपूर्ति शुरू करने के बाद बाजार में खासकर ब्रांड की शराब की कमी दूर हो जायेगी.
राज्य में फिलहाल शराब की थोक आपूर्ति का जिम्मा दो निजी कंपनियों ‘ओम साईं बिवरेज प्राइवेट लिमिटेड’ और ‘दिशित वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड’ के पास है. दोनों कंपनियों को 31 मार्च 2023 तक शराब की आपूर्ति करनी है. इधर, राज्य में शराब की कमी और मनचाहे ब्रांड की अनुपलब्धता के कारण राजस्व का संग्रह लक्ष्य के अनुरूप नहीं हो पा रहा है. विभाग ने दिसंबर के अंत तक 1825 करोड़ रुपये राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन तय लक्ष्य के मुकाबले राजस्व संग्रह अब भी 577 करोड़ रुपये कम है.
Also Read: झारखंड स्टेट बार काउंसिल की आमसभा का फैसला, कोर्ट फीस संशोधन बिल वापस हो, वरना दो से काम नहीं करेंगे
निगरानी में ही होगा उत्पादन
रांची के टाटीसिलवे स्थित शराब कंपनी श्रीलैब बेवरेज प्राइवेट लिमिटेड अब उत्पाद विभाग के पदाधिकारी की निगरानी में शराब का उत्पादन करेगी. विभागीय टीम द्वारा पिछले दिनों कंपनी का निरीक्षण के बाद इस आशय का निर्देश दिया गया.