सुनील कुमार झा (रांची). राज्य सरकार एसटी, एससी और ओबीसी वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों को अपने खर्च पर दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी करायेगी. इसके लिए दिल्ली में संचालित कोचिंग संस्थानों की मदद ली जायेगी. वहीं, विद्यार्थियों के रहने से लेकर पढ़ाई तक की सभी सुविधाएं सरकार द्वारा ही उपलब्ध करायी जायेंगी. कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने विभागीय अधिकारियों को दिल्ली के कोचिंग संस्थानों से बातचीत करने और अन्य दिशा-निर्देश दिये हैं. मंत्री का निर्देश मिलने के बाद विभागीय अधिकारियों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. उम्मीद है कि इस वर्ष मार्च तक आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. यूपीएससी की तैयारी के लिए मेधावी विद्यार्थियों को दिल्ली भेजने से पहले टेस्ट के जरिये उनका चयन होगा. साथ ही 10वीं से लेकर विश्वविद्यालय स्तर तक की परीक्षा में उनका प्राप्तांक देखा जायेगा.
छत्तीसगढ़ मॉडल का भी
हो रहा अध्ययन
छत्तीसगढ़ सरकार मेधावी एससी, एसटी और ओबीसी विद्यार्थियों को दिल्ली में नि:शुल्क यूपीएससी की तैयारी करने की सुविधा देती है. इसके लिए 200 सीटें निर्धारित हैं. कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित योजना का भी अध्ययन कर रही है. इसके अलाव देश के अन्य राज्यों द्वारा भी अगर इस प्रकार की योजना संचालित है, तो उसका भी अध्ययन करने को कहा गया है.राजधानी में मेडिकल व इंजीनियरिंग की कोचिंग के लिए जगह चिह्नित
राज्य सरकार एसटी, एससी और ओबीसी वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों को मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी भी करायेगी. इसके लिए आवासीय कोचिंग शुरू की जायेगी. विद्यार्थियों को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कराने के लिए कोचिंग संस्थानों का सहयोग लिया जायेगा. कल्याण मंत्री चमरा लिंडा के निर्देश पर विभाग ने आवासीय कोचिंग के लिए पुरानी रांची स्थित कल्याण विभाग के भवन का चयन किया है. मंत्री ने इस भवन को आवश्यकता अनुरूप संसाधन युक्त बनाने का निर्देश दिया है. इसकी प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है