संजीव लाल पर सरकार करेगी कड़ी कार्रवाई : सुप्रियो

इडी की छापेमारी पर आलमगीर आलम के आप्त सचिव संजीव लाल के नौकर के घर 32.20 करोड़ रुपये पाये जाने के सवाल पर झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि सरकार उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 7:08 PM

रांची. इडी की छापेमारी पर आलमगीर आलम के आप्त सचिव संजीव लाल के नौकर के घर 32.20 करोड़ रुपये पाये जाने के सवाल पर झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि सरकार उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी. सरकारी अफसर के इस कुकृत्य को सरकार ने गंभीरता से लिया है. पार्टी सरकार से ऐसे अफसरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करती है. श्री भट्टाचार्य झामुमो कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे. उन्होंने मुस्लिम समुदाय के सबसे पवित्र तीर्थयात्रा हज को लेकर जारी शॉर्ट नोटिस पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सात मई को नोटिस जारी किया और नौ मई को कोलकाता एयरपोर्ट पर रिपोर्ट करने का फरमान जारी किया है. देश का चौथे चरण और झारखंड में पहले चरण का चुनाव 13 मई को होना है. तो क्या यह समझा जाये कि मुस्लिम वर्ग अपने मताधिकार का प्रयोग न करें, इसलिए यह शॉर्ट नोटिस जारी किया गया है. यह निश्चित तौर पर धर्म एवं धार्मिक भावना के साथ खिलवाड़ करने जैसा कृत्य है.

राहुल की सभा में भीड़ उमड़ी

श्री भट्टाचार्य ने दो दिन पहले जिस स्थान पर पीएम ने सभा की थी, उसी स्थान पर राहुल गांधी की सभा में उमड़ी भीड़ ने स्पष्ट कर दिया कि झारखंड से भाजपा का सुपड़ा साफ हो जायेगा.

आरक्षण खत्म करना चाहते हैं मोदी

श्री भट्टाचार्य ने कहा कि मोदी जी और भाजपा एसटी, एससी और ओबीसी का आरक्षण समाप्त करना चाहते हैं. मोदी जी और भाजपा यह बताये कि इडब्लूएस को आरक्षण क्यों दिया गया. क्या वह एसटी, एससी और ओबीसी का आरक्षण में कटौती नहीं है. उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी किस परिस्थिति में अपने शासनकाल में ओबीसी का आरक्षण 27 से घटा कर 14 प्रतिशत कर दिया था. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि बाबूलाल सरना धर्म कोड पर क्यों नहीं बोलते. ये लोग अपनी निश्चित हार को देखते हुए अब हिंदू और आदिवासी को टोपी पहना कर भाजपा में शामिल करा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version