सरकार स्पेशल बसों से मजदूरों को पहुंचायेगी घर, CM हेमंत ने हटिया स्टेशन पर तैयारियों का लिया जायजा

हैदराबाद से लगभग 1200 प्रवासी मजदूरों को लेकर विशेष ट्रेन शुक्रवार को देर रात रांची के हटिया स्टेशन पर पहुंचेगी. इन मजदूरों के लिए स्टेशन पर की गयी व्यवस्थाओं का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने रेलवे स्टेशन में प्रवासी मजदूरों के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा की गयी तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे लगातार इसका निरीक्षण करते रहें ताकि किसी प्रकार की कमी नहीं रह जाए.

By AmleshNandan Sinha | May 1, 2020 10:41 PM

रांची : हैदराबाद से लगभग 1200 प्रवासी मजदूरों को लेकर विशेष ट्रेन शुक्रवार को देर रात रांची के हटिया स्टेशन पर पहुंचेगी. इन मजदूरों के लिए स्टेशन पर की गयी व्यवस्थाओं का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने रेलवे स्टेशन में प्रवासी मजदूरों के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा की गयी तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे लगातार इसका निरीक्षण करते रहें ताकि किसी प्रकार की कमी नहीं रह जाए.

Also Read: रिम्स माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग का कर्मी भी संक्रमित, रांची में तीन व गोड्डा में एक कोरोना पॉज़िटिव

मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन और रेलवे के अधिकारियों से कहा कि मजदूरों के भोजन और रहने की व्यवस्था करने के साथ सभी की स्क्रीनिंग की जाए और इसके बाद उन्हें बस से उनके जिले तक पहुंचाया जाए, जहां के वे रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि जिलों से छोटी गाड़ियों के माध्यम से प्रवासी मजदूरों को उनके पंचायतों तक पहुंचाने की व्यवस्था की गयी है, ताकि वे अपने घर तक पहुंच सके.

ट्रेन की बोगी से लेकर बस में बैठने तक सोशल डिस्टेंसिंग का होगा पूरा पालन

रांची के उपायुक्त ने मुख्यमंत्री को बताया कि मजदूरों के आगमन को देखते हुए यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की पूरी व्यवस्था की गयी है. ट्रेन से मजदूरों के निकलने से लेकर प्लेटफॉर्म और बस में बैठने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन होगा. इसके अलावा स्टेशन में सैनिटाइजिंग की भी पूरी व्यवस्था की गयी है. सभी प्रवासी मजदूरों को सैनिटाइज करने के बाद ही रवाना किया जायेगा बसों को भी सैनिटाइज करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है.

Also Read: रांची के हिंदपीढ़ी और पुंदाग से एक-एक नये कोरोना पॉजिटिव मिले, झारखंड में संक्रमितों की संख्या 113 हुई
फूड पैकेट की क्वालिटी को परखा

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर मजदूरों के लिए इंतजाम किये गये फूड पैकेट्स की क्वालिटी को परखा. उन्होंने अधिकारियों को कहा कि फूड पैकेट्स से कोई भी मजदूर वंचित ना रहे, इसलिए समुचित मात्रा में इसकी व्यवस्था होनी चाहिए. मौके पर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, रांची जिले के उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक तथा रांची रेलवे मंडल के डीआरएम समेत कई प्रशासनिक एवं रेलवे के पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version