शारदा सिन्हा के निधन पर गवर्नर, सीएम ने जताया शोक
भारतीय लोक संगीत ने एक अनमोल रत्न खो दिया
रांची. पद्मभूषण लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत अन्य लोगों ने शोक जताया है. राज्यपाल ने कहा कि उनके निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. उनके निधन से भारतीय लोक संगीत ने एक अनमोल रत्न खो दिया है. भारतीय संगीत और लोकगायन में उनका योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा. उन्होंने कहा कि वह इस कठिन समय में उनके परिवार और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शारदा सिन्हा के निधन पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि अपनी आवाज से छठ एवं अन्य त्योहारों को जीवंत करने वाली स्वर कोकिला शारदा सिन्हा के निधन की दुखद खबर मिली. उनका चले जाना देश के लिए अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई शायद ही कभी पूरी हो पायेगी. छठी मइया स्व शारदा जी की आत्मा को शांति प्रदान कर उनके शोकाकुल परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति दें. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पद्मभूषण से सम्मानित, प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि जब पूरा देश उनके गीतों में डूबा है, तब उनका यूं चले जाना अत्यंत कष्टदायक है. उनकी आवाज, उनके गीत छठ का पर्याय है. छठ महापर्व उनके गीतों के बिना अधूरा है. आज भले ही वह भौतिक रूप से हमारे बीच न रहीं हों, किंतु उनकी आवाज की झनक सदैव हमारी स्मृतियों में रहेगी. छठी मैया उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है