15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने फुटबॉल मैच के दौरान वज्रपात से दो की मौत पर जताया शोक, पढ़िए झारखंड की अहम खबरें

दुमका के हंसडीहा मिशन के पास फुटबॉल मैदान में हिरला मरांग बुरु क्लब द्वारा आयोजित फुटबॉल मैच के दौरान वहां लगाये गये तंबू में आसमानी बिजली गिरने से घटना स्थल पर दो दर्शकों की मौत हो गयी. तीन लोग घायल हो गये हैं. मृतकों में हंसडीहा के जालवै निवासी शिवलाल सोरेन एवं मधुबन निवासी संतलाल हेम्ब्रम हैं.

रांची: झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने दुमका जिले के हंसडीहा मिशन के पास फुटबॉल मैदान में वज्रपात से दो दर्शकों की मौत की घटना पर दु:ख जताया है. राज्यपाल ने कहा है कि यह घटना अत्यंत मार्मिक एवं पीड़ादायक है. उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है तथा ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. आपको बता दें कि झारखंड के दुमका जिले के हंसडीहा मिशन के पास फुटबॉल मैदान में हिरला मरांग बुरु क्लब द्वारा आयोजित फुटबॉल मैच के दौरान वहां लगाये गये तंबू में आसमानी बिजली गिरने से घटना स्थल पर दो दर्शकों की मौत हो गयी. तीन लोग घायल हो गये हैं. मिली जानकारी के अनुसार खेल के दौरान अचानक बारिश शुरू हो गई. मैच देखने के लिए दर्शक बारिश से बचने के लिए मैदान के समीप बने टेंट में शरण लेने लगे. इसी दौरान टेंट पर वज्रपात हो गया और टेंट के अंदर बैठे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि तीन युवक घायल हो गए. मृतक की पहचान हंसडीहा थाना क्षेत्र के जालवै निवासी शिवलाल सोरेन (32 वर्ष) एवं मधुबन निवासी संतलाल हेम्ब्रम (20 वर्ष) के रूप में की गयी है. घायलों में मधुवन के अनिल हांसदा, अनिल सोरेन व सोमरा सोरेन शामिल हैं. घटना की सूचना पर हंसडीहा थाना प्रभारी जितेंद्र साहू ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सरैयाहाट पहुंचाया. पढ़िए झारखंड की खास खबरें.

झारखंड चेंबर चुनाव आज, 39 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला

रांची: झारखंड चेंबर की नयी कार्यकारिणी के लिए रविवार को मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में मतदान होगा. सुबह नौ से शाम पांच बजे तक वोट डाले जायेंगे. वोटिंग खत्म होने के बाद काउंटिंग शुरू होगी. इसी दिन देर शाम तक परिणाम की घोषणा कर दी जायेगी. 21 कार्यकारिणी के लिए कुल 39 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. वहीं, 3798 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. 24 नंबर गेट से प्रवेश मिलेगा. मतदान करते समय मोबाइल से तस्वीर लेने पर मनाही है. चुनाव पदाधिकारी पवन शर्मा ने कहा कि जो भी मतदाता मतदान करेंगे, उन्हें 21 प्रत्याशियों के आगे टिक करना होगा. 21 से कम या अधिक होने पर कंप्यूटर इसे स्वीकृत नहीं करेगा. कार्यकारिणी की वोटिंग के लिए कुल 26 कंप्यूटर और क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के लिए दो कंप्यूटर लगाये गये हैं. सीसीटीवी की भी व्यवस्था है. मतदान कराने में सीए और सीएस संस्थान के पदाधिकारी और कुल 70 स्टूडेंट सहयोग करेंगे. श्री शर्मा ने कहा कि मतदान करने के बाद मतदाता पर्ची निकलेगी. पर्ची को बैलेट बॉक्स में डालना है. विवाद की स्थिति में मिलान किया जायेगा. ऐसे सदस्य जिनका बकाया है, वे नो ड्यूज क्लियर कराने के बाद वोट डाल सकेंगे. झारखंड चेंबर चुनाव में आदित्य मल्होत्रा, अमित किशोर, अमित शर्मा, अनिल अग्रवाल, अनीश बुधिया, अनीश कुमार सिंह, बिनोद कुमार बक्शी, ब्रजेश कुमार, डॉ अभिषेक रामाधीन, ज्योति कुमारी, किशोर मंत्री, मुकेश कुमार अग्रवाल, नवीन कुमार अग्रवाल, नवजोत अलंग, पारस कुमार जैन, परेश गट्टानी, प्रवीण लोहिया, राहुल साबू, राजीव कुमार वर्मा, राजीव कुमार, राम बांगड़, रोहित अग्रवाल, रोहित पाेद्दार, साहित्य पवन, शैलेश अग्रवाल, संजय अखौरी, संजय सिंह, संतोष उरांव, शैलेंद्र सुमन, शैलेश्वर दयाल सिंह, श्रवण कुमार, सुमित कक्कड़, सुनील केडिया, सुनील अग्रवाल, सुनील सरावगी, विकास विजयवर्गीय, विमल फोगला, विशाल पोद्दार एवं विवेक अग्रवाल चुनावी मैदान में हैं.

Also Read: बिनोद बिहारी महतो जन्मशती: झामुमो ने झारखंड के लिए संघर्षों को किया याद, संगठन की मजबूती का दिया निर्देश

रांची पहुंचे कुमार विश्वास, संजय सेठ से की मुलाकात

रांची: कुमार विश्वास शनिवार को देर शाम रांची पहुंचे. कुमार विश्वास धनबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आये थे. इसी क्रम उन्होंने सांसद संजय सेठ से मुलाकात की. संजय सेठ ने बताया कि कुमार विश्वास का एक राम कथा कार्यक्रम रांची में आयोजित होगा.

Also Read: बिनोद बिहारी महतो जन्मशताब्दी: आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो बोले, बिनोद बाबू के सपनों का बनाएंगे झारखंड

विधवा पेंशन में गड़बड़ी मामले में दो कंप्यूटर ऑपरेटर कार्यमुक्त

सिमडेगा, रविकांत साहू: विधवा पेंशन के मामले में गड़बड़ी करने के मामले में दो कंप्यूटर ऑपरेटर को कार्यमुक्त कर दिया गया. दोनों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. ठेठईटांगर प्रखंड की कोरोमिया पंचायत में पति के जिंदा रहते 12 महिलाओं के द्वारा विधवा पेंशन लिये जाने का मामला प्रकाया में आया था. इस खबर को प्रभात खबर ने 14 सितंबर को प्रकाशित किया था. उसके बाद से प्रशासनिक हलको में हलचल मच गयी थी. 12 सुहागिनों में फुलवती देवी, शनियारो देवी, कष्टी देवी, रीता देवी, सावित्री देवी, गुड्डी देवी, मैनी देवी, शहरी देवी, तारा देवी, ललिता देवी, पुनिया देवी और गुड़िया देवी के नाम शामिल हैं. पकड़े जाने के बाद हालांकि महिलाओं ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि उन्हें विधवा पेंशन मिल रहा है. एक व्यक्ति के द्वारा महिलाओं से सरकारी योजना का लाभ दिलाने के नाम पर फोटो, आधार कार्ड, बैंक पासबुक तथा कुछ रुपये दिए गए थे. इसके बाद उन्हें पेंशन आने लगी. इस मामले को लेकर ठेठईटांगर थाना में लाभुकों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. इधर, पूरे मामले की जांच के बाद उपायुक्त अजय कुमार सिंह के आदेश पर सामाजिक सुरक्षा विभाग के दो कंप्यूटर ऑपरेटर मो फरहान आलम तथा सोनिया को कार्यमुक्त कर दिया गया. दोनों के विरुद्ध सिमडेगा थाने में 122/2023 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

रांची को हरा-भरा बनाएंगे पलामू के पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल

पलामू, सैकत चटर्जी: विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के केंद्रीय अध्यक्ष सह पर्यावरण धर्मगुरु व वन राखी मूवमेंट के प्रणेता पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल अब झारखंड की राजधानी रांची को हरा-भरा बनाने की मुहिम का हिस्सा बनेंगे. उन्होंने शुक्रवार को रांची के नगर निगम के प्रशासक अमीत कुमार से मुलाकात कर इस विषय पर विस्तार से चर्चा की. रांची को कैसे हरा भरा बनाया जाए, इसे लेकर कई बिंदुओं पर बातें हुईं. बेडरूम में रखने वाला सिंगापुर का मशहूर फिडल लिफ्ट पौधा देकर उन्होंने नगर निगम प्रशासक अमीत कुमार का स्वागत किया. चर्चा के दौरान निगम प्रशासक ने श्री कौशल को रांची में पर्यावरण संरक्षण को लेकर चल रहे अभियान की जानकारी देते हुए उसमें शामिल होकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का अनुरोध किया. श्री कौशल ने अपनी सहमति प्रदान करते हुए कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी कि मैं भी अपने राज्य के राजधानी को संवारने में शामिल हो सकूं.

रांची के मैक्लुस्कीगंज में करम पूर्व संध्या महोत्सव सह सम्मान समारोह का आयोजन

मैक्लुस्कीगंज (रांची), रोहित: प्रकृति पर्व करम पूर्व संध्या धूमधाम से मनाया गया. केंद्रीय सरना समिति मैक्लुस्कीगंज द्वारा आयोजित करम पूर्व संध्या महोत्सव सह सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की, विशिष्ट अतिथि तमाड़ विधायक विकास सिंह मुंडा सहित श्रमिक नेता (इंटक के क्षेत्रीय सचिव)एनके एरिया अब्दुल्ला अंसारी, जिला परिषद सदस्य खलारी सरस्वती देवी, लपरा मुखिया पुतुल देवी, राय मुखिया शीला कुमारी, मध्य चुरी मुखिया सुनीता देवी, शिक्षाविद मुखदेव गोप, मुकेश यादव, केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष सह केआईएस के निदेशक कमल मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे. समारोह की शुरुआत केंद्रीय सरना समिति मैक्लुस्कीगंज के अध्यक्ष कमल मुंडा, चैनवा पुजारी, किटू पहान के नेतृत्व में अतिथियों संग संयुक्त रूप से सरना स्थल पर पारंपरिक विधि से पूजन कर की.

पोषण माह 2023: आंगनबाड़ी सेविकाएं और पर्यवेक्षिकाएं सम्मानित

रांची: पोषण अभियान अंतर्गत पोषण माह 2023 के उपलक्ष्य में आज दिनांक 23 सितंबर 2023 को जिला प्रशासन (समाज कल्याण शाखा) द्वारा मोरहाबादी स्थित आर्यभट्ट सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सुपोषित झारखंड, साक्षर झारखंड, सशक्त झारखंड के थीम पर आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर निदेशक समाज कल्याण शशि प्रकाश झा, अपर सचिव समाज कल्याण अभिनंदन अम्बष्ट, उप विकास आयुक्त रांची दिनेश कुमार यादव एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्वेता भारती, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा रांची रवि शंकर मिश्रा, डीपीएम जेएसएलपीएस दिव्यदीप सिंह एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी शामिल हुए.

गुमला में चाचा की हत्या के दोषी को 10 साल की सजा, 25 हजार जुर्माना

गुमला: एडीजे-वन दुर्गेश चंद्र अवस्थी की अदालत ने हत्या के एक मामले में सुनवाई की. केस के अभियुक्त मरदा टोंगरीटोली रायडीह निवासी प्रेम प्रकाश मिंज को अपने ही चाचा ओबेद मिंज की हत्या के मामले में धारा 304 के तहत 10 साल कठोर कारावास की सजा व 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया. जुर्माना की राशि नहीं देने पर एक साल की अतिरिक्त सजा भुगतनी पड़ सकती है. इस मामले में 10 गवाही करायी गयी थी. अपर लोक अभियोजक मोहम्मद जावेद हुसैन ने पैरवी की थी. घटना नौ अगस्त 2021 की है. घटना के दिन प्रेम प्रकाश मिंज के टमाटर के खेत में ओबेद मिंज का बैल चला गया था और उसकी टमाटर की फसल बर्बाद हो गयी थी. इसी को लेकर प्रेम व ओबेद के बीच बहस हुई. इतने में प्रेम ने जामुन की लकड़ी उठायी और ओबेद के चेहरे व सिर पर वार कर दिया. जिससे ओबेद मिंज गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी.

गुमला आईटीडीए से नौ करोड़ की निकासी, सात दोषियों को सात-सात साल की सजा

गुमला आइटीडीए से नौ करोड़ रुपये की निकासी मामले में सात दोषियों को सजा सुनायी गयी है. चार साल बाद इस मामले में फैसला हुआ है. गुमला के सीजेएम मनीष कुमार शर्मा की अदालत ने शनिवार को फर्जी चेक बना कर आईटीडीए के नौ करोड़ पांच लाख 16 हजार रुपये निकासी के मामले में सुनवाई की. जज ने क्लोन चेक बनाकर उसमें फर्जी हस्ताक्षर कर अवैध राशि निकासी करने के मामले में सजा सुनायी. दोषी मनीष जैन, राज कुमार तिवारी, मनीष कुमार पांडेय, पंकज तिग्गा, गणेश लोहरा, इकबाल व सज्जन राय उर्फ विवेक को धारा 467 के तहत सात-सात साल की सजा व 10-10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. जुर्माना की राशि नहीं देने पर छह माह साधारण कारावास की सजा भुगतनी पड़ सकती है. बताते चलें कि मामला 2019 का है.

चुआड़ विद्रोह के महानायक शहीद रघुनाथ सिंह का शहादत दिवस मनाया

जमशेदपुर: गुड़ाबांदा के मुचरीशोल में चुआड़ विद्रोह के महानायक वीर शहीद रघुनाथ सिंह का 190वां शहादत दिवस मनाया गया. ग्रामीणों व पारंपरिक पुजारी ने शहीद की मूर्ति की पूजा-अर्चना की. धालभूम के दामपाड़ा क्षेत्र के 60 मौजा के जमींदार, स्वतंत्रता सेनानी वीर शहीद रघुनाथ सिंह चुआड़ विद्रोह के क्रांतिकारी थे. स्वतंत्रता सेनानी बैजनाथ सिंह के पुत्र और जगन्नाथ सिंह के पोते थे. उनकी तीन पीढ़ियों ने अंग्रेजों के साथ लगातार लोहा लेते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी. शनिवार को क्षेत्र के लोगों ने श्रद्धा व भक्ति भाव से क्रांतिकारी चुआड़ विद्रोह के महानायक वीर शहीद रघुनाथ सिंह को याद किया. मौके पर छत्तीस सिंह, मिठाई सिंह, प्रतिभा सिंह, कल्पना सिंह, कल्याणी सिंह, सरला सिंह, सुमित्रा सिंह, उदय सिंह, श्रीमंत सिंह, मुचीराम सिंह, मंगल सिंह, दिगंबर सिंह, विभीषण सिंह, बबलू सिंह, गुरुपद सिंह, नंदलाल भूमिज आदि उपस्थित थे.

रांची के बुंडू जंगल में हाथियों का झुंड, दहशत में लोग

बुंडू, आनंद राम महतो: रांची के बुंडू प्रखंड स्थित रेलाडीह गांव के समीप जंगल में चार दिनों से हाथी जमे हुए हैं. इस कारण आसपास के दर्जनों गांवों में लोगों की रात की नींद हराम हो गयी है. ग्रामीण अपने गांव में फसलों के बचाव के लिए रातभर जग कर सुरक्षा में लगे हुए हैं. इस संदर्भ में ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को अवगत करा दिया है. आपको बता दें कि ये जंगल जंगली हाथियों का शरण स्थल बन गया है. वन विभाग के अधिकारियों की टीम ने जंगल आसपास क्षेत्र में दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों से आग्रह किया है कि जंगली हाथियों के साथ छेड़छाड़ नहीं करें. गांव प्रवेश होने पर पटाखे और मसाल जलाकर बचाव करें. ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग की ओर से पटाखे और लाइट की व्यवस्था ग्रामीणों को नहीं कराई गयी है. ग्रामीण निजी व्यवस्था से बचाव करते हैं. ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से प्रभावित गांवों में पटाखे व लाइट की व्यवस्था कराने की मांग की है.

दुमका में अवैध विदेशी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, नकली शराब बरामद

दुमका नगर, आनंद जायसवाल: जरमुंडी थाना क्षेत्र के जोगधारा कैरी गांव में चल रही अवैध विदेशी शराब फैक्ट्री का शनिवार को उत्पाद विभाग ने उद्भेदन किया. इसके साथ ही 13 कार्टून नकली शराब व नकली शराब बनाने में इस्तेमाल में आने वाले रैपर, ढक्कन, पंच करने वाली मशीन को जब्त कर लिया है. छापेमारी के दौरान घर में दो सिंटेक्स की टंकी में तैयार नकली शराब को नष्ट कर दी गयी. उत्पाद अधीक्षक प्रीति नंदन भगत की उपस्थिति में उत्पाद अवर निरीक्षण कुमार राहुल ने बताया कि जरमुंडी थाना क्षेत्र के जोगधारा कैरी गांव में विदेशी नकली शराब बनाने की गुप्त सूचना मिली थी. अधीक्षक के निर्देश पर कुमार राहुल के नेतृत्व में जरमुंडी पुलिस के सहयोग से टीम ने नकली शराब फैक्ट्री में छापेमारी की. बंद घर का ताला तोड़कर छानबीन की तो अंदर भारी मात्रा में नकली विदेशी शराब की बोतल पायी गयी. जब्त नकली शराब में मैकडोवेल्स और इम्पीरियल ब्लू जैसे ब्रांड के रैपर लगे हुए हैं. छानबीन के दौरान कमरे के अंदर दो सिंटेक्स की टंकी में बना हुआ करीब 2000 लीटर नकली विदेशी शराब पायी गयी. कली शराब के कारोबार में संलिप्त लोगों की तलाश की जा रही है. फिलहाल सभी लोग फरार हैं.

कुड़मी विकास मोर्चा ने की रेल चक्का जाम के आंदोलकारियों पर पुलिस कार्रवाई की निंदा

पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर के शहीद निर्मल महतो कुड़मी भवन में समाज के अगुआ शीतल ओहदार, महासचिव सपन कुमार महतो, मुरलीधर महतो, खुदीराम महतो आदि की उपस्थित में टोटेमिक कुरमी/ कुड़मी विकास मोर्चा के बैनर तले रेल टेका आंदोलन घाघरा (मनोहरपुर) में घटित पुलिस बर्बरता के खिलाफ बैठक की गयी. बैठक में आंदोलनकारियों के साथ बेरहमी से मारपीट करने एवं गैर जमानती धारा लगाकर 19 आंदोलनकारियों को चाईबासा जेल भेजने की निंदा की गई. बैठक के बाद बिनका प्रखंड के सोनुआ थाना द्वारा अमित महतो सहित 13 जेल में बंद आंदोलनकारियों के घर पहुंच कर घरवालों से मिलकर ढाढ़स बंधाया एवं हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया गया.

सांसद संजय सेठ ने रातू रोड के एलिवेटेड कॉरिडोर का निरीक्षण

रांची के सांसद संजय सेठ ने शनिवार को रातू रोड में निर्मित एलिवेटेड कॉरिडोर का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि कॉरिडोर का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. पिलर के कार्य पूर्ण हो चुके हैं. ढलाई का कार्य आरंभ हुआ है. सांसद संजय सेठ ने संबंधित अधिकारियों से बातचीत की. इस दौरान अधिकारियों ने बताया की बहुत जल्द ही एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण कार्य पूर्ण होगा और रांची की जनता को समर्पित किया जाएगा. यह कॉरिडोर रांची के विकास में मील का पत्थर साबित होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें