गवर्नर सीपी राधाकृष्णन का सीएम हेमंत सोरेन को पत्र, बोले- विधि-व्यवस्था दुरुस्त करें
गवर्नर ने रांची-टाटा रोड में शिवम बस में सवार सब्जी कारोबारियों से 18.50 लाख की लूट की घटना का भी जिक्र चिट्ठी में किया है. इसमें हथियार के बल पर अपराधियों ने लूटपाट की थी
रांची : राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चिट्ठी भेजी है. चिट्ठी में उन्होंने राज्य की विधि-व्यवस्था पर चिंता जाहिर की. साथ ही विधि-व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा है.राज्यपाल ने पत्र में कहा है कि राज्य में हाल के दिनों में कई ऐसी घटनाएं हुई हैं, जो चिंता बढ़ानेवाली हैं. उन्होंने कुछ घटनाओं का जिक्र भी किया है. राज्यपाल का पत्र मिलने के बाद आला अधिकारियों ने विधि-व्यवस्था की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. राज्यपाल ने इससे पहले कई बार मीडिया के सामने सार्वजनिक रूप से राज्य की विधि व्यवस्था पर चिंता जतायी है. कुछ दिन पूर्व ही राज्यपाल ने कहा था कि राज्य की विधि-व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक है.
राज्यपाल ने अपनी चिट्ठी में सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में व्यवसायी की गोली मार कर की गयी हत्या का जिक्र किया है. टायर व्यवसायी गोपाल श्रीवास्तव को रातू रोड के अपोलो फार्मा के पास गोली मार दी गयी थी. अब तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है. उन्होंने रांची-टाटा रोड में शिवम बस में सवार सब्जी कारोबारियों से 18.50 लाख की लूट की घटना का भी जिक्र चिट्ठी में किया है. इसमें हथियार के बल पर अपराधियों ने लूटपाट की थी. इसका भी खुलासा नहीं हुआ है.