21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन बोले- आखिरी सांस तक करूंगा राष्ट्र की सेवा, जानें कब आयेंगे झारखंड

श्री राधाकृष्णन संभवत: अगले हफ्ते झारखंड आयेंगे. केंद्र ने 13 राज्यों में नये राज्यपाल नियुक्त किये हैं. इनमें से सात पहले से किसी-न-किसी राज्य के राज्यपाल थे. उन्हें नये राज्य का राज्यपाल बनाया गया है

सीपी राधाकृष्णन को झारखंड का नया राज्यपाल का बनाया गया है, जबकि यहां के राज्यपाल रमेश बैस को महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाया गया है. अधिसूचना जारी होने के बाद श्री राधाकृष्णन ने ट्वीट कर कहा, मैं आखिरी सांस तक प्यारे राज्य झारखंड व राष्ट्र की सेवा का विश्वास दिलाता हूं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह व भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुझ पर जो विश्वास दिखाया है और सेवा का जो मौका दिया गया है, उसे चुकाने व उस पर खरा उतरने का पूरा आश्वासन देता हूं.

श्री राधाकृष्णन संभवत: अगले हफ्ते झारखंड आयेंगे. केंद्र ने 13 राज्यों में नये राज्यपाल नियुक्त किये हैं. इनमें से सात पहले से किसी-न-किसी राज्य के राज्यपाल थे. उन्हें नये राज्य का राज्यपाल बनाया गया है, इनमें बिहार के राज्यपाल फागू चौहान भी शामिल हैं. इनकी जगह राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर लेंगे, जबकि छह नयी नियुक्तियां हैं.

इनमें सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश एस अब्दुल नजीर, जनरल कैवल्य त्रिविक्रम परनाइक (सेवानिवृत्त), उप्र विधान परिषद के सदस्य लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, भाजपा के राज्यसभा सदस्य शिव प्रताप शुक्ला, भाजपा के नेतृत्व में 1999 में राजग बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले दो बार के भाजपा सांसद सीपी राधाकृष्णन, राजस्थान विधानसभा में भाजपा विधायक दल के मौजूदा नेता गुलाब चंद कटारिया शामिल हैं. महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और लद्दाख के उपराज्यपाल आरके माथुर के इस्तीफे स्वीकार कर लिये गये है.

  • 20 अक्तूबर 1957 को तिरूपुर, मद्रास (चेन्नई) में जन्म हुआ. पेशे से किसान रहे. बीओसी कॉलेज तूतीकोरिन (तमिलनाडु) से बीबीए की डिग्री ली.

  • 16 साल की उम्र से ही आरएसएस और जनसंघ से जुड़ गये थे. दो बार (1998 व 1999) में कोयंबटूर से लोकसभा के लिए चुने गये.

  • तमिलनाडु भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य थे और पार्टी ने उन्हें केरल भाजपा प्रभारी नियुक्त किया था.

  • पहली बार किसी राज्य के राज्यपाल बनाये गये हैं. टेबल टेनिस में रूचि है. 25 नवंबर 1985 में आर सुमथि से विवाह हुआ. एक पुत्र व एक पुत्री है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें