रांची: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने आज शनिवार को गोड्डा जिले के सुन्दरपहाड़ी स्थित फुटबॉल मैदान में ‘लोक संवाद कार्यक्रम’ में भाग लेते हुए कहा कि उन्हें यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 50,000 से अधिक घरों का निर्माण किया जा चुका है. इस संदर्भ में संवाद के क्रम में जब एक महिला ने बताया कि कच्चा घर से पक्का मकान मिल जाने से बहुत खुशी हो रही है और अब मौसम की मार नहीं झेलनी पड़ती है. राज्यपाल ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि प्रत्येक बेघर का अपना घर हो. सिर्फ घर ही नहीं, घर के साथ-साथ उन्हें पेयजल भी उपलब्ध हो. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नल-जल योजना चलाई जा रही है. इस योजना के तहत प्रत्येक घर में पेयजल की आपूर्ति की जायेगी. इसके लिए लगातार कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एक सम्मानजनक जिंदगी के लिए लोगों की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति होनी चाहिए. आवास एवं पेयजलापूर्ति के साथ-साथ निर्बाध बिजली, अच्छी सड़क, बेहतर स्वास्थ्य एवं शिक्षा के लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है.
लोक संवाद कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की एक दीदी ने बताया कि समूह से जुड़ने के पहले उसके घर की माली हालत दयनीय थी. समूह से जुड़ने के बाद उन्होंने ऋण लेकर बकरी पालन किया एवं किराना दुकान खोली. 15-20 हजार प्रतिमाह कमा रही है और अपने बच्चों को अच्छे विद्यालयों में पढ़ा रही है. एक अन्य दीदी ने बताया कि समूह से जुड़ने के बाद जीवन में आए बदलाव को बताया. राज्यपाल ने गोड्डा जिले में 1 लाख से अधिक महिलाओं के स्वयं सहायता समूह से जुड़ने पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि स्वयं सहायता समूह से जुड़कर महिलाओं का सशक्तीकरण हो रहा है और उनके परिवार का जीवन स्तर भी बेहतर हो रहा है. सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर सशक्त बनें एवं स्वावलंबी बनें.
Also Read: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने पाकुड़ में ग्रामीणों से किया संवाद, आम लोगों से महामहिम के मुलाकात की देखें Photos
लोक संवाद कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी विद्यालय (स्कूल ऑफ एक्सीलेंस) की छात्रा ने बताया कि इस विद्यालय में काफी संख्या में गरीब परिवार के बच्चे भी पढ़ते हैं. उन्हें अच्छी शिक्षा दी जाती है. उसका सपना है कि भविष्य में वह शिक्षक बनकर छोटी-छोटी बच्चियों को शिक्षा प्रदान करें. राज्यपाल ने कहा कि बच्चियों का उत्साह उन्हें अभिभूत कर रहा है. निश्चित रूप से ये बालिकाएं जीवन में सफल होंगी. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों 21 जिलों में 7000 किमी से अधिक का दौरा कर झारखंड के ग्रामीणों से संवाद स्थापित किया है एवं सरकार की योजनाओं के कार्यान्वयन की स्थिति एवं लोगों की समस्याओं से भी अवगत हुए है. लोगों की समस्याओं का निराकरण संबंधित स्तर से किया जाएगा. इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया एवं लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया.