14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन बोले- हमारी सेना सीमा पर मुस्तैद रहती है, तभी हम चैन से सो पाते हैं

राज्यपाल ने पूर्व सैनिकों, उनके परिजनों, सैन्यकर्मियों के परिजनों, वीरांगनाओं से भी बात कर उनकी समस्याओं को जाना. वहीं बच्चों को राज्यपाल ने टॉफी भी दी.

रांची : राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि सैनिकों के बलिदान और प्रतिबद्धता ने देश की सीमाओं की रक्षा करने के साथ ही शांतिपूर्ण और समृद्ध समाज की नींव भी रखी है. सेना का जीवन संघर्ष और बलिदान, साहस, ईमानदारी और देशभक्ति का प्रतीक है. राज्यपाल ने उक्त बातें शनिवार को दीपाटोली कैंट, रांची में आयोजित भूतपूर्व सैनिक रैली कार्यक्रम में संबोधन के दौरान कही. उन्होंने कहा कि यह रैली सिर्फ रैली मात्र नहीं है बल्कि वीरता, बलिदान और अटल विश्वास का प्रतीक है, जो हमारे पूर्व सैनिकों के त्याग को दर्शाता है. हमारी सेना देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर सदैव मुस्तैद व चौकस रहती है. तभी हम चैन की नींद सो पाते हैं. हमें अपनी देश की सैन्य शक्ति पर बहुत गर्व है.

जब भी हमारे देश पर किसी भी प्रकार की विपदा आयी है, हमारे सैनिकों ने बहादुरी से डटकर उसका सामना किया है. हमारे पूर्व सैनिक साहस, अनुशासन और समर्पण की जीवंत प्रतिमूर्ति हैं. उन्होंने चुनौतियों का सामना करते हुए नि:स्वार्थ भाव से हमारे देश की सेवा की है. उन्होंने सैनिकों के परिवार के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि उनका अटूट समर्थन वह शक्ति है, जो देश के इन नायकों को ऊर्जा प्रदान करता है. राज्यपाल ने कहा कि पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वन रैंक, वन पेंशन लागू किया है. राज्यपाल ने पूर्व सैनिकों, उनके परिजनों, सैन्यकर्मियों के परिजनों, वीरांगनाओं से भी बात कर उनकी समस्याओं को जाना. वहीं बच्चों को राज्यपाल ने टॉफी भी दी.

Also Read: झारखंड: सीयूजे में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण कर क्या बोले राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन?
कई तरह की दी गयी सुविधाएं

कार्यक्रम के दौरान वीर नारियों, भूतपूर्व सैनिक व उनके परिजनों के लिए विशेष कैंप आयोजित किया गया. रैली के आयोजन में पूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं को उनकी समस्याओं के समाधान में हर संभव सहायता, उपयोगी नवीनतम नीतियों, कल्याणकारी योजनाओं, मेडिकल सुविधा, भूमि से संबंधित मामले, बैंक व पेंशन से जुड़े मामले, सीएसडी, आधार कार्ड सहित अन्य सुविधाएं मिली. रैली में बड़ी संख्या में राज्य के पूर्व सैनिक और उनके परिजनों ने भाग लिया. इस दौरान पूर्व सैनिक रैली में वीर नारियों, युद्ध विधवाओं, वरिष्ठ पूर्व सैनिकों तथा दिव्यांग भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया. रैली में सेना स्वास्थ्य कोर की ओर से पूर्व सैनिकों व उनके परिजनों के स्वास्थ्य की जांच तथा स्वास्थ्य से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए आयोजन स्थल पर ही मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न प्रकार की बीमारियों का इलाज के साथ ही एक्स-रे, इसीजी, दंत चिकत्सिा, दवा सहित अनेक तरह की सुविधा उपलब्ध करायी गयी.

बिना हथियार दुश्मनों का परास्त करने का नाम है अनआर्म्ड कॉम्बैट

पूर्व सैनिक रैली के दौरान सेना के जवानों ने बिना हथियार दुश्मनों को कैसे परास्त किया जा सकता है, इसको लेकर अपने शौर्य का प्रदर्शन किया. इसको अनआर्म्ड कॉम्बैट कहा जाता है. मार्शल आर्ट में माहिर सेना के जवान दुश्मनों पर पलक झपकते काबू पा जा रहे थे.

पाइप बैंड व गोरखा लोकनृत्य खुकुरी की प्रस्तुति ने लोगों का मन मोहा

कार्यक्रम के दौरान जीत की खुशी में बजाया जाने वाला पाइप बैंड और गोरखा लोकनृत्य की प्रस्तुति ने भी सभी का मन मोहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें