24.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन बोले- सशक्त होते भारत की पहचान है वंदे भारत ट्रेन

वंदे भारत ट्रेन भारत की प्रगति और रेलवे के बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण की प्रतिबद्धता का प्रमाण है. इससे आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा. यह ट्रेन पर्यावरण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का भी प्रतीक है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौ वंदे भारत ट्रेनों का ऑनलाइन उद्घाटन किया. इसमें रांची से हावड़ा के बीच चलनेवाली वंदे भारत भी शामिल है. दोपहर एक बजे रांची से हावड़ा के लिए ट्रेन खुली. इस ट्रेन का नियमित परिचालन 27 सितंबर से होगा. रांची रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन सशक्त होते भारत की पहचान है. प्रधानमंत्री का लक्ष्य है कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचे. इसी कड़ी में रांची-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ किया गया है. उन्होंने कहा कि इससे समाज के प्रत्येक वर्ग को लाभ होगा.

Also Read: आयुष्मान भव: अभियान की शुरुआत, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन बोले- लोगों तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाना उद्देश्य

वंदे भारत ट्रेन भारत की प्रगति और रेलवे के बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण की प्रतिबद्धता का प्रमाण है. इससे आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा. यह ट्रेन पर्यावरण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का भी प्रतीक है. इस अवसर पर राज्यपाल ने ट्रेन में बच्चों से मुलाकात की और उन्हें टॉफी दी. ट्रेन मंगलवार को छोड़ कर सप्ताह में छह दिन चलेगी. ट्रेन संख्या 20898 रांची-हावड़ा वंदे भारत रांची से सुबह 5.15 बजे खुलेगी, जो हावड़ा 12.20 बजे पहुंचेगी. वहीं, हावड़ा से ट्रेन संख्या 20897 दोपहर 3.45 बजे खुलेगी और रात 10.50 बजे रांची पहुंचेगी. इस अवसर पर सांसद संजय सेठ, मंत्री हफीजुल, सांसद महुआ माजी, सांसद समीर उरांव, सांसद आदित्य साहू, पद्मश्री मधु मंसुरी, मुकुंद नायक, दक्षिण-पूर्व रेल के जीएम अनिल मिश्रा, डीआरएम जेएस बिंद्रा समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें