झारखंड: रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज में बोले राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, विकास के लिए नई तकनीक व खोज पर दें जोर
झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि सेंट जेवियर्स कॉलेज का गौरवशाली इतिहास रहा है. यहां के विद्यार्थियों ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान दिया है. यह बहुत गर्व की बात है कि सेंट जेवियर्स कॉलेज के भौतिकी शाखा की स्थापना 1944 ई में हुई थी.
रांची: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने सेंट जेवियर्स कॉलेज में शनिवार को International Conference on Advances in Novel Materials: Towards Sustainable Future (ICAN-2024) कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भविष्य में विकास की गति बनी रहे, इसके लिए नई अवधारणाओं, नई तकनीक एवं नई खोज की ओर ध्यान केंद्रित करना आवश्यक है और इस दिशा में यह सेमिनार उपयोगी सिद्ध होगा. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों की मात्रा सीमित है, लेकिन विकास के लिए इसका लगातार दोहन किया जा रहा है. हमें वैकल्पिक मेटेरियल के उपयोग की दिशा में कार्य करना पड़ेगा. इस सेमिनार में भाग लेने वाले विद्वान एवं अनुभवी लोग इस दिशा में अपने विचार साझा करेंगे.
सेंट जेवियर्स कॉलेज का गौरवशाली इतिहास
झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि सेंट जेवियर्स कॉलेज का गौरवशाली इतिहास रहा है. यहां के विद्यार्थियों ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान दिया है. यह बहुत गर्व की बात है कि सेंट जेवियर्स कॉलेज के भौतिकी शाखा की स्थापना 1944 ई में हुई थी. भौतिकी शाखा समेत अन्य विद्यार्थियों को भी इस सेमिनार से विज्ञान के क्षेत्र में हो रहे नित्य नए बदलाव की जानकारी उन्हें मिलेगी. इससे वे नए प्रयोग, नई खोज एवं नई तकनीक विकसित करने के लिए प्रेरित होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विज्ञान को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं और लगातार प्रोत्साहित करते रहते हैं.
विकसित भारत के निर्माण में दें योगदान
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि चन्द्रयान-2 के पूर्ण रूप से सफल नहीं होने पर उन्होंने वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित किया और फिर चन्द्रयान-3 की सफल लैंडिंग हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत विश्व की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का देश बनने की ओर अग्रसर है. उन्होंने ‘विकसित भारत@2047’ का नारा दिया है. राज्यपाल ने सभी से उत्साहपूर्वक विकसित भारत के निर्माण में योगदान देने के लिए सभी से आह्वान किया.