Ranchi News : छात्रहित में सभी विवि सक्रियता से कार्य करें : राज्यपाल
Ranchi News :राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार ने कहा है कि राज्य के सभी विश्वविद्यालय छात्रहित में सदा सक्रियता से कार्य करें.
रांची. राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार ने कहा है कि राज्य के सभी विश्वविद्यालय छात्रहित में सदा सक्रियता से कार्य करें. विवि यह भी सुनिश्चित करें कि विद्यार्थियों को हर हाल में गुणात्मक शिक्षा सुलभ हो सके. साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि विवि व कॉलेज में एकेडमिक कैलेंडर का पूर्णत: पालन हो. राज्यपाल ने मंगलवार को उनसे शिष्टाचार भेंट करने पहुंचे रांची विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा, झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के कुलपति डॉ डीके सिंह, झारखंड राज्य ओपेन यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ टीएन साहू व बिरसा कृषि विवि के कुलपति डॉ एससी दुबे के साथ राजभवन में बैठक कर रहे थे.
सभी अनुशासित होकर अपना कार्य करें
राज्यपाल श्री गंगवार ने कहा कि हमारे शिक्षण संस्थानों में सर्वत्र ज्ञान का माहौल हो एवं सभी अनुशासित होकर अपना कार्य करें. बैठक में कुलपतियों ने राज्यपाल को अपने-अपने विवि की शैक्षणिक व प्रशासनिक गतिविधियों से अवगत कराया. इस अवसर पर राज्यपाल के प्रधान सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी भी उपस्थित थे. इधर राज्यपाल सह कुलाधिपति से सरला बिरला विवि रांची के डायरेक्टर जनरल सह पूर्व कुलपति डॉ गोपाल पाठक ने भी राजभवन में शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान उन्होंने विवि की शैक्षणिक स्थिति से अवगत कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है