रांची (विशेष संवाददाता). राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा है कि किसी भी विषय को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करना और अन्य राज्यों की संस्कृति व सोच को समझना युवाओं के व्यक्तित्व विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. राज्यपाल बुधवार को राष्ट्रीय युवा महोत्सव (नयी दिल्ली) में शामिल होकर लौटे झारखंड के प्रतिभागियों के साथ राजभवन में संवाद कर रहे थे.
राज्यपाल ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे अपने कार्यों और उपलब्धियों से न केवल राज्य बल्कि देश का नाम भी रोशन करें. युवा महोत्सव का आयोजन 10 से 12 जनवरी 2025 तक किया गया था. इस अवसर पर राज्यपाल ने सभी प्रतिभागियों के उल्लेखनीय प्रदर्शन और राज्य का राष्ट्रीय स्तर पर गौरव बढ़ाने के लिए बधाई भी दी तथा उज्जवल भविष्य की कामना की.प्रतिभागियों ने कहा, प्रधानमंत्री के साथ संवाद व साथ भोजन करना गौरवपूर्ण क्षण रहा
प्रतिभागी स्वाति राज ने कहा कि उन्होंने विकसित भारत 2047 पर अपने विचार रखे. तीन मिनट के संबोधन के क्रम में पोषण, जीरो हंगर, कानून-व्यवस्था, विरासत, युवा रोजगार और अमृत काल जैसे विषयों पर चर्चा की. शुभांगी राज ने कहा कि उन्होंने विकास भी, विरासत भी पर अपनी प्रस्तुति दी. उसने कहा कि इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संवाद करना तथा उनके साथ भोजन करना अपने जीवन का गौरवपूर्ण और अविस्मरणीय क्षण रहा. ऋषित ने टेक फॉर विकसित भारत पर अपनी प्रस्तुति दी. उन्होंने उल्लेख किया कि एक युवा के दृष्टिकोण से विकसित भारत के लिए तकनीक की भूमिका क्या हो सकती है. अन्य राज्यों के युवाओं की प्रस्तुतियां देखने और उनकी संस्कृति को समझने का अनुभव भी साझा किया. स्वातिका ने कहानी लेखन प्रतियोगिता में विकसित भारत @2047 पर अपने विचार प्रस्तुत किया. राज्यपाल से मुलाकात के दौरान राज्य खेल निदेशक संदीप कुमार, नेहरू युवा केंद्र संगठन राज्य निदेशक ललिता कुमारी, डॉ ओपी पांडे, राजेश कुमार चौधरी सहित विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है