Loading election data...

VIDEO : राज्यपाल ने शहीद बेदी पर दी श्रद्धांजलि, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी रहे मौजूद

झारखंड के राज्यपाल बनने के बाद सी.पी. राधाकृष्णन का खरसावां में यह पहला दौरा था. इसके साथ ही सी.पी. राधाकृष्णन खरसावां शहीद बेदी पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले पहले राज्यपाल बन गये है.

By Kunal Kishore | January 1, 2024 1:58 PM

राज्यपाल ने खरसावां के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी रहे मौजूद

सचिंद्र दास : झारखंड के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन सोमवार को खरसावां शहीद बेदी पहुंच कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान कृषि, कृषक कल्याण व व जनजाति मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा, रांची सांसद संजय सेठ, स्थानीय विधायक दशरथ दशरथ गागराई, जेबी तुबिद, पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, मंगल सोय, विजय महतो भी मौजूद थे. राज्यपाल ने पहले शहीद बेदी पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके पश्चात स्थानीय आदिवासी परंपरा के अनुसार शहीद बेदी पर तेल डाला तथा पुष्प चक्र चढ़ाये. साथ ही शहीद बेदी की परिक्रमा भी की. इस दौरान राज्यपाल ने शहीद बेदी के दिउरी (पूजारी) विजय बोदरा से भी बातचीत की. श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद राज्यपाल ने शहीद बेदी पर लगाये गये शीला की परिक्रमा कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इससे पूर्व खरसावां पहुंचने पर जिला प्रशासन की ओर से आरसीडी गेस्ट हाउस में राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. झारखंड के राज्यपाल बनने के बाद सी.पी. राधाकृष्णन का खरसावां में यह पहला दौरा था. इसके साथ ही सी.पी. राधाकृष्णन खरसावां शहीद बेदी पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले पहले राज्यपाल बन गये है.

Next Article

Exit mobile version