मेन रोड गुरुद्वारा में सजा दीवान, राज्यपाल भी हुए शामिल

बैसाखी पर्व पर श्रीगुरु सिंह सभा मेन रोड में सुबह 5:30 से 08 बजे तक विशेष दीवान सजाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2024 12:52 AM

रांची. बैसाखी पर्व श्रीगुरु सिंह सभा मेन रोड में सुबह 5:30 से 08 बजे तक विशेष दीवान सजाया गया. दीवान की शुरुआत हजूरी रागी जत्था भाई भरपूर सिंह ने गुरुवाणी से की. विशेष तौर पर रांची पहुंचे साबका हजूरी रागी जत्था भाई दलबीर सिंह अमृतसर वाले की ओर से गुरवाणी शबद का गायन किया गया. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने भी गुरु जी की हजूरी में माथा टेका. गुरुद्वारा साहिब के महासचिव गगनदीप सिंह सेठी ने सिरोपा देकर सम्मानित किया. वहीं, सभी संगत से 13 अप्रैल को गुरुनानक स्कूल मे बैसाखी पर्व पर सजने वाले विशेष दीवान में शामिल होने की अपील की गयी. गुरुद्वारा साहिब के हेड ग्रंथी भाई विक्रम सिंह की ओर से अरदास कर दीवान की समाप्ति की गयी. सबने लंगर चखा. इस अवसर पर परमजीत सिंह टिंकू, कुलतार सिंह होड़ा, कृपाल सिंह, भूपिंदर सिंह गंडोक, हरजीत सिंह, सतपाल सिंह मोहन सिंह, राजदीप सिंह, रणबीर सिंह, केसर सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version