19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : नालंदा ज्ञानकुंभ में शामिल हुए राज्यपाल

झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने नालंदा विवि की ऐतिहासिक और गौरवमयी भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह विवि ज्ञान की ज्योति से प्राचीन भारत में पूरे विश्व को आलोकित करता था.

रांची (विशेष संवाददाता). झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने नालंदा विवि की ऐतिहासिक और गौरवमयी भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह विवि ज्ञान की ज्योति से प्राचीन भारत में पूरे विश्व को आलोकित करता था. यहां से प्रसारित ज्ञान की किरणें आज भी हमारे समाज और संस्कृति को प्रेरित करती हैं. भारतीय ज्ञान परंपरा ने सदियों से न केवल भारत, बल्कि संपूर्ण विश्व को प्रोत्साहित किया है. वेद, उपनिषद, आयुर्वेद, गणित, खगोलशास्त्र और योग जैसी शास्त्रीय धरोहरें आज भी हमारे आत्मिक और बौद्धिक विकास में सहायक हैं. इस ज्ञान परंपरा ने भारत की शिक्षा व्यवस्था और सामाजिक मूल्यों को संजीवनी दी है, जो समाज के हर स्तर पर सकारात्मक प्रभाव डालते हैं. राज्यपाल सोमवार को सड़क मार्ग से नालंदा विवि राजगीर में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास द्वारा आयोजित नालंदा ज्ञानकुंभ के समापन समारोह में बोल रहे थे. इस अवसर पर उन्होंने विकसित भारत@2047 के संदर्भ में भारतीय ज्ञान परंपरा और भारतीय भाषाओं की भूमिका विषय पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे. राज्यपाल ने भारतीय भाषाओं की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारी भाषाएं हमारी सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक हैं. मातृभाषा में शिक्षा विद्यार्थियों में आत्मविश्वास को बढ़ाती है और उन्हें वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने का अवसर प्रदान करती है. राज्यपाल ने कहा कि आज के डिजिटल युग में साइबर अपराध एक गंभीर चुनौती बन चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें