10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BAU में बोले राज्यपाल Ramesh Bais, बाढ़ चेतावनी प्रणाली करें दुरुस्त, मौसमी एवं सदाबहार नदियों को जोड़ें

Jharkhand News : राज्यपाल रमेश बैस ने देश में बाढ़ चेतावनी प्रणाली को दुरुस्त करने एवं अटल बिहारी वाजपेयी के सपनों के अनुरूप मौसमी और सदाबहार नदियों को एक दूसरे से जोड़ने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन से समाज और अर्थव्यवस्था का हर क्षेत्र प्रभावित होता है.

Jharkhand News : झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने देश में बाढ़ चेतावनी प्रणाली को दुरुस्त करने एवं अटल बिहारी वाजपेयी के सपनों के अनुरूप मौसमी और सदाबहार नदियों को एक दूसरे से जोड़ने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन से समाज और अर्थव्यवस्था का हर क्षेत्र प्रभावित होता है, परंतु इसकी सर्वाधिक मार किसानों पर पड़ती है क्योंकि वे इस परिवर्तन की चुनौतियों से निबटने की तकनीक और संसाधनों से लैस नहीं हैं. बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में ‘बाढ़ एवं जलाशय अवसादन रोकने के लिए भूदृश्य प्रबन्धन’ विषय पर आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन पर वे बोल रहे थे.

राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि गर्मी का रिकॉर्ड टूट रहा है. वर्ष 2019 अब तक का सबसे गर्म साल रहा जबकि 2010 से 2019 का दशक सबसे गर्म रहा. पूर्वी और उत्तरी राज्यों के अलावा अब राजस्थान में भी बाढ़ आ रही है. आवश्यकता है कि गर्मी में सूख जाने वाली नदियों को बाढ़ वाली नदियों से जोड़ा जाए, ताकि बाढ़ और सुखाड़ से निबटने में सरकारी राशि के खर्च को न्यूनतम किया जा सके. वैज्ञानिकों को किसानों के बीच जाकर उनकी समस्याओं और परिस्थितियों को समझना होगा तथा उन्नत तकनीक और बीज उपलब्ध कराना होगा.

Also Read: Kurmi Protest:कुड़मी समाज का आंदोलन तीसरे दिन जारी, रेलवे ट्रैक-हाईवे जाम, कई ट्रेनें रद्द, यात्री परेशान

बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह ने बीएयू की प्रमुख गतिविधियां और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और कहा कि झारखंड में मृदा अपरदन की समस्या बढ़ती जा रही है जिससे प्रतिवर्ष बड़ी मात्रा में उपजाऊ मिट्टी बर्बाद हो रही है. उन्होंने कहा कि असम और मेघालय के बाद सर्वाधिक वर्षा झारखंड में होती है. आवश्यकता है उस वर्षा जल के समुचित प्रबंधन की. उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन की अनुशंसाओं से केंद्र एवं राज्य सरकारों को लाभकारी कृषि योजना बनाने में मदद मिलेगी.

झारखंड के ग्रामीण विकास सचिव डॉ मनीष रंजन ने कहा कि दुनिया की 52% भूमि और दक्षिण एशिया की 78% भूमि डिग्रेडेशन से प्रभावित है. इससे उत्पादन और संस्कृति का क्षरण तो हो ही रहा है खाद्य सुरक्षा भी प्रभावित हो रही है और गरीबों का पलायन बढ़ रहा है. भूमि एवं जल संरक्षण के प्रयासों को जन आंदोलन का रूप देना होगा और इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग जैसी नवीनतम सूचना प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करना होगा.

Also Read: राज्यपाल Ramesh Bais व सीएम Hemant Soren ने मुठभेड़ में घायल जवान चितरंजन की शहादत पर दी श्रद्धांजलि

अंतरराष्ट्रीय जल प्रबंधन संस्थान के कंट्री रिप्रेजेंटेटिव और आईसीआर के पूर्व उप महानिदेशक (प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन) डॉ एके सिक्का ने कहा कि भूमि और जल, दोनों प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के लिए एकीकृत प्रयास करना होगा. सेडिमेंटेशन बढ़ने से जलाशयों की भंडारण क्षमता कम हो रही है और नदियों से बार-बार बाढ़ आ रही है. इसका प्रकृति आधारित समाधान ढूंढना होगा. भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान, देहरादून के निदेशक डॉ एम मधु भी मंच पर उपस्थित थे.

पलामू के प्रमंडलीय आयुक्त डॉ जटाशंकर चौधरी, डॉ केपी गोरे, डॉ टीके सरकार, डॉ सीपी रेड्डी सहित लगभग 20 लोगों को प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन में उनके विशिष्ट योगदान के लिए पुरस्कार प्रदान किया गया. इसकी घोषणा आयोजक सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ पीआर ओजस्वी ने की. सम्मेलन के स्थानीय आयोजन सचिव डॉ बीके शाही ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम का संचालन शशि सिंह ने किया. भाग ले रहे प्रतिनिधियों के लिए शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें शास्त्रीय गायिका श्रुति देशमुख, नर्तकी भारती कुमारी और बीएयू के विभिन्न संकायों के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुति दी. सम्मेलन में आईसीएआर के विभिन्न शोध संस्थानों, कृषि विश्वविद्यालयों, केन्द्र सरकार, राज्य सरकार और अन्य स्वायत्तशासी संस्थानों के 300 से अधिक वैज्ञानिक एवं पदाधिकारी भाग ले रहे हैं.

सम्मेलन का आयोजन इंडियन एसोसिएशन ऑफ सॉइल एंड वॉटर कंजर्वेशनिस्ट्स (भारतीय मृदा एवं जल संरक्षणविद संघ), देहरादून द्वारा भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान, देहरादून; बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, रांची; महात्मा गांधी समेकित कृषि अनुसंधान संस्थान, मोतिहारी और भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, हजारीबाग, दामोदर घाटी निगम, हजारीबाग तथा झारखंड सरकार के मृदा संरक्षण निदेशालय और झारखंड राज्य वाटरशेड मिशन के सहयोग से किया जा रहा है. सम्मेलन के आयोजन सचिव भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ गोपाल कुमार और डॉ देवाशीष मंडल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें