रांची : झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने हेमंत सरकार में मंत्री रहे चंपाई सोरेन का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. झामुमो ने उनकी जगह दूसरे विधायक का नाम भी मंत्री पद के लिए फाइनल कर लिया है. घाटशिला से विधायक रामदास सोरेन अब उनकी जगह लेंगे. वे कल ही मंत्री पद की शपथ लेंगे. इसका प्रस्ताव राजभवन को भेज दिया गया है.
चंपाई सोरेन करेंगे बीजेपी ज्वॉइन
उल्लेखनीय है कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने लंबे समय से चल रहे राजनीतिक अटकलों को विराम लगाते हुए बीजेपी ज्वॉइन करने का फैसला कर लिया है. दिल्ली में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में इस बात की पुष्टि कर दी थी. बुधवार को उन्होंने झामुमो की प्राथमिक सदस्यता समेत मंत्री पद से भी इस्तीफा दे दिया था. वे शुक्रवार को रांची में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे. उनके साथ उनका बेटा बाबूलाल सोरेन भी भाजपा में शामिल होगा.
कौन हैं रामदास सोरेन
रामदास सोरेन घाटशिला विधानसभा से झामुमो के विधायक हैं. इसके अलावा वह पूर्वी सिंहभूम से झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष हैं. इससे पहले वह साल 2009 में भी चुनाव जीत चुके हैं. पार्टी में वह चंपाई सोरेन के बाद कोल्हान के दूसरे सबसे वरिष्ठ नेता हैं. शिबू सोरेन और चंपाई सोरेन के साथ उन्होंने झारखंड आंदोलन में सक्रिय रहे थे. आदिवासी समाज के बीच उनकी पैठ है.
चंपाई सोरेन ने क्यों छोड़ दी पार्टी
चंपाई सोरेन ने दो हफ्ते पहले ही पार्टी के ऊपर अपमानित करने का आरोप लगाते हुए झामुमो छोड़ने का ऐलान कर दिया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां करते हुए लिखा था कि 3 जुलाई को पार्टी द्वारा विधायक दल की बैठक बुलायी गयी थी. जिसका एजेंडा तक मुझसे साझा नहीं किया गया था. यहां तक कि मेरे सभी कार्यक्रमों को भी स्थगित करवा दिया गया. जिसके बाद मैंने वैकल्पिक राह तलाशने के लिए मजबूर हो गया. उसी दिन मैंने कहा दिया था कि आज से मेरे जीवन का नया अध्याय शुरू होने जा रहा है.
Also Read: पूर्व CM चंपाई सोरेन के पीछे क्यों भेजे गये थे दो दारोगा, पुलिस मुख्यालय ने दी सफाई