Jharkhand News: राज्यपाल और केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने 11 हजार से अधिक सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों का किया उद्घाटन
Jharkhand News: रांची के शौर्य सभागार में सोमवार को 7वें राष्ट्रीय पोषण माह का समापन हो गया. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थीं. इस मौके पर 20 राज्यों में 11 हजार से अधिक सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों का वर्चुअल उद्घाटन किया गया.
Jharkhand News: रांची-7वें राष्ट्रीय पोषण माह 2024 का सोमवार को समापन हो गया. रांची के शौर्य सभागार में समापन समारोह का आयोजन किया गया था. मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह का उद्देश्य केवल जागरूकता बढ़ाना तक सीमित नहीं है. इसे एक जन आंदोलन का रूप देना है. कुपोषण के खिलाफ इस सामूहिक प्रयास से यह सुनिश्चित हो कि हर व्यक्ति, विशेषकर महिलाएं और बच्चे सही पोषण प्राप्त करें, ताकि एक सशक्त और स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण हो सके. हर नागरिक इस अभियान का हिस्सा बने, ताकि देश को कुपोषण से मुक्त किया जा सके. उन्होंने कहा कि इस कार्य में आंगनबाड़ीकर्मियों की अहम भूमिका है. देश के 20 राज्यों में 11 हजार से अधिक सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों का वर्चुअल उद्घाटन किया गया.
11000 सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों का लोकार्पण
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि पोषण माह के दौरान एक पेड़ मां के नाम से कुल 86 लाख पौधे लगाए गए. पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ये बेहतर कदम है. 11000 सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों का लोकार्पण किया गया है. ये बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखेंगे. देश के कोने-कोने में बच्चों का भविष्य संवार रहीं सभी आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं की वे सराहना करती हैं.
अन्नप्राशन और गोद भराई रस्म
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी समेत अन्य वरीय अधिकारी अन्नप्राशन समारोह और पांच गर्भवती महिलाओं की गोद भराई रस्म में शामिल हुए. गोद भराई के बाद, बच्चों, किशोर लड़कियों, गर्भवती और स्तनपान करानेवाली माताओं के बीच पोषण की स्थिति में सुधार के लिए झारखंड के जीवनचक्र दृष्टिकोण पर प्रकाश डालने वाली एक प्रेरक लघु फिल्म ‘आओ तोड़ें: पोषण चक्र’ का प्रसारण किया गया.
आंगनबाड़ी सेविकाओं से ऑनलाइन बातचीत
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने बिहार के जमुई जिले और छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र की आंगनबाड़ी सेविकाओं से सक्षम आंगनबाड़ी पर ऑनलाइन बातचीत की.
Also Read: IIT ISM धनबाद में स्टूडेंट को एडमिशन दिलाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने किया इस पावर का इस्तेमाल