राज्यपाल ने CM हेमंत को लिखा पत्र, मेन रोड हिंसा और रोप-वे हादसे की जांच पूरी कर कार्रवाई करने का आदेश

राज्यपाल रमेश बैस ने मुख्यमंत्री को इन विशेष घटनाओं की तरफ ध्यान आकृष्ट कराते हुए त्रिकूट पहाड़ी पर रोप-वे दुर्घटना की जांच और रांची मेन रोड हिंसा को लेकर पत्र लिखा. उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2022 9:29 AM

राज्यपाल रमेश बैस ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. सीएम से कहा है कि रांची मेन रोड हिंसा व त्रिकूट पहाड़ी रोप-वे हादसे की जांच पूरी कर दोषियों पर कार्रवाई की जाये. राज्यपाल ने लिखा है कि यह आश्चर्यजनक है कि राज्य में हुई ऐसी संवेदनशील घटनाओं की राज्य सरकार की ओर से कोई मॉनिटरिंग नहीं की गयी.

Also Read: गोड्डा में खतियानी जोहार यात्रा कार्यक्रम आज, CM हेमंत सोरेन के आगमन को लेकर व्यापक तैयारी

राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को इन विशेष घटनाओं की तरफ ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि 10 अप्रैल 2022 को देवघर जिला के त्रिकूट पहाड़ी पर रोप-वे दुर्घटना हुई थी. इस दुर्घटना की जांच के लिए राज्य सरकार द्वारा 19 अप्रैल 2022 को एक समिति गठित की गयी थी. समिति को दो माह में जांच रिपोर्ट जमा करना था. वहीं रांची में 10 जून 2022 को सांप्रदायिक हिंसा एवं पुलिस फायरिंग की घटना हुई थी. इस घटना की जांच के लिए राज्य सरकार द्वारा दो वरीय पदाधिकारियों की एक समिति गठित की गयी थी, जिसे दो माह में जांच रिपोर्ट सौंपनी थी. लेकिन संबंधित जांच समितियों द्वारा कोई रिपोर्ट राज्य सरकार को नहीं सौंपी गयी.

Also Read: CM हेमंत का बड़ा फैसला, अवैध खनिजों की ढुलाई में रेलवे की भूमिका की होगी जांच, रेल मंत्री को लिखा पत्र

राजभवन द्वारा मुख्य सचिव से इस विषय पर जानकारी मांगी गयी थी. जिसके जवाब में मुख्य सचिव ने सिर्फ देवघर रोप -वे दुर्घटना से संबंधित अधूरा प्रतिवेदन भेजा है. राज्यपाल ने कहा है कि अखबारों में छपी खबरों से मिली सूचनाओं के अनुसार रांची मेन रोड हिंसा की जांच के लिए गठित समिति द्वारा जांच की कार्रवाई बंद कर दी गयी है. इससे इन घटनाओं की जबावदेही तय नहीं होगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए उपाय नहीं किये जा सकेंगे. उन्होंने कहा है कि इन दोनों घटनाओं की जांच अतिशीघ्र पूरा कराते हुए दोषी व्यक्तियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाये.

Next Article

Exit mobile version