21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Govt School Exam : छह जून से शुरू होगी परीक्षा, क्लास एक व दो की होगी मौखिक परीक्षा

सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा एक से सात तक की वार्षिक परीक्षा छह जून से शुरू होगी. 15 जून तक परीक्षा हो जानी है. 21 जून से मूल्यांकन का कार्य शुरू होगा. 25 जून तक इसे पूरा कर लेना है. 30 जून को परिणाम भी घोषित कर देना है.

Dhanbad : सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा एक से सात तक की वार्षिक परीक्षा छह जून से शुरू होगी. 15 जून तक परीक्षा हो जानी है. 21 जून से मूल्यांकन का कार्य शुरू होगा. 25 जून तक इसे पूरा कर लेना है. 30 जून को परिणाम भी घोषित कर देना है.

जिला स्तर पर होगी परीक्षा की तैयारी

इस बार परीक्षा की तैयारी जिला में की जाएगी. समय की कमी व पंचायत चुनाव को लेकर लागू आचार संहिता के कारण राज्य स्तर पर निविदा नहीं हो पायेगी. ऐसे में जिला स्तर पर ही जिला प्रशासन में उपलब्ध दर के आलोक में निर्धारित संख्या में प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका तथा रिपोर्ट कार्ड का मुद्रण कराया जा सकेगा.

ऐसा है परीक्षा का प्रारूप

कक्षा एक व दो के बच्चों की परीक्षा मौखिक होगी. उन्हें क्षेत्रीय भाषा में भी परीक्षा देने की छूट दी गयी है. वहीं कक्षा तीन से सांत तक के लिए लिखित परीक्षा होगी. उन्हें 3.15 घंटे का समय दिया जाएगा. तीसरी से सांतवीं तक की परीक्षा दो यूनिट में ली जाएगी. पहली यूनिट परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे. इसके लिए 1.30 घंटे का समय मिलेगा. यूनिट टू व्यक्तिपरक परीक्षा होगी. इसमें विद्यार्थियों को सही विकल्प चुनते हुए उत्तर देना है. यूनिट टू में प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका अलग-अलग होंगे. परीक्षा सुबह आठ बजे से शुरू होगी, जो 11.15 बजे तक चलेगी. दोनों यूनिट में 40-40 अंक होंगे, जबकि 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर दिया जाएगा. प्रत्येक विषय 100 अंक का होगा.

जिले को मिलेंगे प्रति छात्र 13 रुपये

जिला को प्रति छात्र 13 रुपये की दर से उपलब्ध कराये जायेंगे. इसमें प्रश्न पत्र, उत्तर पुस्तिका, रिपोर्ट कार्ड आदि का मुद्रण, वितरण तथा परीक्षा से संबंधित अन्य व्यय किये जायेंगे. यह राशि कक्षा तीसरी से सांतवीं तक की होगी. कक्षा एक व दो के बच्चों के मूल्यांकन के लिए दो-दो रुपये की दर से निर्गत किया जायेगा. इसके लिए कक्षा एक व दो के विद्यार्थियों की संख्या मांगी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें