20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैरियर से टकरायी ग्रेडर मशीन, लगी आग

चालक ने वाहन से कूद कर अपनी जान बचायी, लगभग दो करोड़ है ग्रेडर मशीन की कीमत

प्रतिनिधि, पिपरवार राजधर साइडिंग में गुरुवार को दोपहर लगभग 12 बजे अशोक परियोजना का ग्रेडर मशीन जी-5 बैरियर से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसके तुरंत बाद मशीन में आग लग गयी. ऑपरेटर विनोद सिंह किसी तरह ग्रेडर मशीन से कूद कर अपनी जान बचायी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग की लपटें 20-25 फीट ऊपर उठ रही थी. जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो गयी. सूचना मिलने पर आग पर नियंत्रण पाने के लिए दमकल को बुलाया गया. पर, आग की लपटें इतनी तीव्र थी कि रेस्क्यू अभियान में शामिल लोगों के पसीने छूट गये. इस कार्य के लिए वाटर टैंकरों की भी मदद ली गयी. इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका. दुर्घटना की सूचना मिलते ही एसओ एक्सावेशन जयशंकर प्रसाद शर्मा व पीइ एक्सावेशन मिथिलेश कुमार शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ऑपरेटर की चूक की वजह से ग्रेडर के केबिन में लगा भारी भरकम लोहे का सेफ्टी गार्ड बैरियर से टकरा गया था. इससे सेफ्टी गार्ड डीजल टैंक को क्षतिग्रस्त करते हुए ग्रेडर के पिछले हिस्से पर जा गिरा. इसकी वजह से टैंक का सारा डीजल गर्म इंजन में फैल गया और मशीन में आग लग गयी. ग्रेडर मशीन की कीमत लगभग दो करोड़ बतायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें