इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट रांची में ग्रेजुएशन सेरेमनी, मोहित कुमार सिंह स्टूडेंट ऑफ द ईयर बने

इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया गया. इसमें मोहित कुमार सिंह बीएससी एच एंड ए में स्टूडेंट ऑफ द ईयर चुने गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2022 9:58 PM

रांची: इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया गया. इसमें मोहित कुमार सिंह बीएससी एच एंड ए में स्टूडेंट ऑफ द ईयर चुने गये. संस्थान के फैकल्टी के साथ-साथ झारखंड प्रदेश के पर्यटन मंत्री हाफिज-उल-हसन ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं. बीएससी एच एंड एचए के तृतीय वर्ष के छात्रों में बैच 2019-22 बैच के अभिषेक कुमार सिंह को प्रथम वर्ष के लिए अकादमिक टॉपर, मोहित कुमार सिंह को द्वितीय वर्ष के लिए शैक्षिणिक टॉपर एवं मोहित कुमार सिंह को ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ चुना गया. मोहित कुमार सिंह धनबाद जिला के चिरकुंडा से इस संसथान से जुड़े थे. तब वह एकेडमिक्स में साधारण थे. नटखट प्रवृत्ति के छात्र थे.

इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट रांची में ग्रेजुएशन सेरेमनी, मोहित कुमार सिंह स्टूडेंट ऑफ द ईयर बने 9

प्राचार्य ने उन पर ध्यान दिया और उनकी प्रतिभा को पहचाना और संस्थान के सभी शिक्षकों ने अपनी निष्ठा से निखारा. द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में अव्वल रहे, एनुअल स्पोर्ट्स मीट में प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट रहे. सबसे अधिक पैकेज के साथ प्लेसमेंट में भी अव्वल रहे. इस प्रतिभा को देखते हुए इनको स्टूडेंट ऑफ द ईयर के अवार्ड से नवाजा गया. स्टूडेंट ऑफ द ईयर मोहित कुमार सिंह को 5,000 रुपये का चेक तथा गोल्ड मेडल से सम्मान्नित किया गया. बीएससी एच एंड एच ए कोर्स के तृतीय वर्ष के छात्रों को प्रमाण पत्र एवं विभिन्न कंपनियों द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान की गयी.

इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट रांची में ग्रेजुएशन सेरेमनी, मोहित कुमार सिंह स्टूडेंट ऑफ द ईयर बने 10

इसके बाद झारखंड सरकार के पर्यटन मंत्री हाफिज-उल-हसन ने उपस्थित सभी लोगों का अभिवादन करते हुए आयोजित ग्रेजुएशन सेरेमनी के लिए आईएचएम रांची एवं पूरी टीम की सराहना के साथ ही बताया की संस्थान अपने स्थापना के 3 साल के छोटे से सफर में ही आतिथ्य सत्कार एवं होटल प्रशासन के क्षेत्र में पूरे भारतवर्ष में अलग पहचान बना चुका है.

इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट रांची में ग्रेजुएशन सेरेमनी, मोहित कुमार सिंह स्टूडेंट ऑफ द ईयर बने 11

उन्होंने कहा कि यात्रा पर्यटन और आतिथ्य पर दो दिवसीय अंतराष्ट्रीय सम्मलेन 2022 का सफलतापूर्वक आयोजन हो या विश्व पर्यटन दिवस पर झारखंड फूड फेस्टिवल के माध्यम से राज्य की खान पान एवं कला संस्कृति को दर्शन हो. इस संस्थान की शुरुआत 3 वर्षीय बीएससी एच एंड एचए (डिग्री कोर्स) हेतु 26 छात्रों का नामांकन हुआ था. यहां अब 150 विद्यार्थी हैं. संस्थान को कोरोना महामारी के दौरान भी प्रदर्शन के आधार पर पूरे भारतवर्ष में ‘सबसे प्रशंसनीय होटल मैनेजमेंट संस्थान 2021’ के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. यह पर्यटन विभाग के लिए बहुत गर्व की बात है.

इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट रांची में ग्रेजुएशन सेरेमनी, मोहित कुमार सिंह स्टूडेंट ऑफ द ईयर बने 12

झारखंड प्रदेश प्रकृति का छुपा गहना के नाम से जाना जाता है. पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावनाएं हैं. साथ ही मंत्री जी ने ग्रेजुएशन सेरेमनी के दौरान स्टूडेंट ऑफ द ईयर के विजेता बीॉएससी एच एंड एचए (डिग्री कोर्स) के तृतीय वर्ष के छात्र मोहित कुमार सिंह को बधाई दी.

इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट रांची में ग्रेजुएशन सेरेमनी, मोहित कुमार सिंह स्टूडेंट ऑफ द ईयर बने 13

इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (आईएचएम) रांची के त्रिवर्षीय बीएससी एच एंड एचए डिग्री कोर्स के लिए देशभर के नामी-गिरामी संस्थाओं जैसे की रिलायंस लिमिटेड, जिओ वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर, महिंद्रा ग्रुप, जेपी ग्रुप, एसएसआईपीएल, बर्गर किंग, ईजीडायनर, द ओबेरॉय ग्रुप, ताज ग्रुप, रोजिएट ग्रुप, सरोवर विहार, आहूजा रेसीडेंसी इत्यादि होटलों द्वारा प्लेस्मेंट ड्राइव का आयोजन किया गया था, जिसमें आईएचएम रांची के छात्रों को अधिकतम 8 लाख रुपये के पैकेज के साथ चयन किया गया है.

इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट रांची में ग्रेजुएशन सेरेमनी, मोहित कुमार सिंह स्टूडेंट ऑफ द ईयर बने 14

इसके बाद सभी लोगों को संस्थान के रेस्टोरेंट पाहि मोखना में छात्रों द्वारा पकाये गये व्यंजनों को उपस्थितगण के बीच समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिसे सबके द्वारा काफी सराहा गया. संस्थान के प्राचार्य डॉ भूपेश कुमार ने ग्रेजुएशन सेरेमनी में उपस्थित सभी लोगों का अभिवादन करते हुए आईएचएम रांची से ग्रेजुएट सभी छात्रों को देशभर के नामी-गिरामी संस्थाओं में नियुक्त होने पर शुभकामनाएं दी.

इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट रांची में ग्रेजुएशन सेरेमनी, मोहित कुमार सिंह स्टूडेंट ऑफ द ईयर बने 15

उल्लेखनीय है कि इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (आईएचएम) रांची झारखंड सरकार, पर्यटन विभाग के अंतर्गत एवं नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट, भारत सरकार, पर्यटन मंत्रालय से संबद्ध झारखंड राज्य का पहला एवं एकमात्र होटल मैनेजमेंट संस्थान है. इसकी स्थापना वर्ष 2019 में झारखंड सरकार के पर्यटन विभाग एवं पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से की गयी थी. आईएचएम रांची के पहले बैच का प्रारंभ त्रिवर्षीय बीएससी इन हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन(एच एंड एचए) डिग्री कोर्स में कुल 26 छात्रों का नामांकन के साथ हुआ था.

इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट रांची में ग्रेजुएशन सेरेमनी, मोहित कुमार सिंह स्टूडेंट ऑफ द ईयर बने 16

डिग्री कोर्स पूरा होने पर बीएससी एच एंड एचए के तृतीय वर्ष के छात्रों के लिए संस्थान में ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया गया. ग्रेजुएशन सेरेमनी के मुख्य अतिथि रूप में झारखंड सरकार में पर्यटन, कला और संस्कृति, खेल और युवा मामले के मंत्री हाफिज-उल-हसन एवं एवं अन्य अतिथि उपस्थित थे. इस समारोह की शुरुआत राष्ट्रगान, दीप प्रज्ज्वलन, लोक नृत्य एवं उपस्थित अतिथियों के स्वागत भाषण के साथ हुआ. संस्थान के छात्रों ने झारखंड का पारंपरिक नागपुरी नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसकी सबने सराहना की.

रिपोर्ट: तौफिक आलम

Next Article

Exit mobile version