ग्रामीण बैंक कर्मियों ने हड़ताल पर जाने का किया ऐलान

झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक कर्मी सोमवार से काला बिल्ला लगा कर काम कर रहे हैं. बैंक कर्मचारियों का कहना है कि अगर उनकी तर्कसंगत मांगों पर विचार नहीं किया गया, तो वे संसद के शीतकालीन सत्र में हड़ताल पर जाने को विवश होंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2020 12:59 AM

रांची : झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक कर्मी सोमवार से काला बिल्ला लगा कर काम कर रहे हैं. बैंक कर्मचारियों का कहना है कि अगर उनकी तर्कसंगत मांगों पर विचार नहीं किया गया, तो वे संसद के शीतकालीन सत्र में हड़ताल पर जाने को विवश होंगे. ग्रामीण बैंक कर्मियों का कहना है कि कोरोना संकट के बीच वह लगातार काम कर रहे हैं जबकि व्यावसायिक बैंक कर्मियों की तरह उन्हें कोई प्रोत्साहन लाभ नहीं दिया जा रहा है. इस भेदभाव के खिलाफ झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के साथ-साथ देश के सभी 43 ग्रामीण बैंक कर्मी आंदोलन पर हैं.

Next Article

Exit mobile version