ranchi news : करियर में सफलता पाने के लिए सही रास्ते का चयन करें : जयंत

उर्सुलाइन इंटर कॉलेज के दो दिवसीय ग्रैंड एनुअल मीट का शनिवार को मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ समापन हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 12:36 AM
an image

रांची़

उर्सुलाइन इंटर कॉलेज के दो दिवसीय ग्रैंड एनुअल मीट का शनिवार को मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ समापन हो गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जैक के सचिव जयंत कुमार मिश्रा उपस्थित थे. इस मौके पर जयंत मिश्रा ने कहा कि छात्राओं के सर्वांगीण विकास पर उर्सुलाइन कॉलेज का फोकस रहा है. यहां की छात्राओं ने साबित किया है कि वह सिर्फ पढ़ाई ही में नहीं, बल्कि सांस्कृतिक गतिविधियों में भी अव्वल हैं. उन्होंने कहा कि मार्गदर्शन बहुत जरूरी चीज है और यहां की छात्राओं को बेहतर मार्गदर्शन मिल रहा है. वहीं विशिष्ट अतिथि डीइओ विनय कुमार ने कहा कि आज के समय में ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है, जिसमें छात्राओं ने अपनी सफलता के झंडे नहीं गाड़े हैं. आज महिलाएं भी फाइटर पायलट बन रही हैं. लेकिन करियर में सफलता मिले, इसके लिए जरूरी है कि आप सही रास्ता चुनें. हर काम पूरी लगन और मेहनत से करें : इंटर कॉलेज की प्राचार्य सिस्टर डॉ मेरी ग्रेस ने वार्षिक रिपोर्ट पेश की. उन्होंने राजा उलातू सेंटर के बारे में विशेष रूप से उल्लेख किया और कहा कि वहां पर विज्ञान की पढ़ाई के लिए नयी बिल्डिंग बनी है. वहां पर छात्राओं के लिए एडवांस लैब भी बनाये गये हैं. उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए खुश रहना बहुत जरूरी है. जिस काम को करें, उसे पूरी लगन और मेहनत से करें.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने किया मोहित

इंटर कॉलेज की छात्राओं ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मन मोह लिया. उन्होंने आंखे खुली हो या हो बंद…, ओ ओ जाने जाना…, गुलाबी आंखे जो तेरी देखी शराबी ये दिल हो गया जैसे गीत मनमोहक अंदाज में पेश किये. इसके अलावा मॉडर्न कव्वाली डांस और नागपुरी डांस की भी प्रस्तुति हुई. छात्राओं ने सुदामा और कृष्ण की दोस्ती पर स्किट पेश किया. महाभारत पर डांस ड्रामा की भी मनमोहक प्रस्तुति की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version