Jharkhand News: रांची में महान गुरमत समागम का आयोजन, गुरुद्वारा में सजा विशेष दीवान
सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि कृष्णा नगर कॉलोनी से 300 श्रद्धालुओं का जत्था पटना साहिब में 29 दिसंबर को आयोजित श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व में शामिल होने के लिए 25 दिसंबर शाम को रांची से हटिया-पटना ट्रेन द्वारा रवाना होगा.
रांची : गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा कृष्णा नगर कॉलोनी (रातू रोड) में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व को मुख रखते हुए सोमवार को महान गुरमत समागम का आयोजन किया गया. इस उपलक्ष्य में सजाए गए विशेष दीवान की शुरुआत सुबह 7.30 बजे हजूरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंह एवं साथियों द्वारा आसा दी वार कीर्तन से हुई. बाद में वाहो वाहो करह सेई जन सोहंड़े तिन कउ परजा पूजंड़ आई… एवं गोविंद गुणी निधान है अंत ना पाइया जाई…शबद गायन किया.
भाई महिपाल सिंह ने पढ़ा गुरु का हुक्मनामा
गुरमत समागम में विशेष रूप से शिरकत करने पहुंचे सिख पंथ की महान शख्सियत भाई सतपाल सिंह दिल्ली वाले ने ऐसे गुर को बल बल जाइए आप मुकत मोहे तारे………… एवं साजनड़ा मेरा साजनड़ा निकट खालोया मेरा साजनड़ा……… तथा गुर बिन घोर अंधार गुर बिन समझ ना आवै, गुर बिन सूरत ना सिध गुर बिन मुकत ना पावै…जैसे अनेक शबद गायन कर साध संगत को मंत्रमुग्ध कर दिया. श्री अनंद साहिब जी के पाठ, अरदास, हुकुमनामा एवं कढ़ाह प्रसाद वितरण के साथ दीवान की समाप्ति सुबह 10:30 बजे हुई. भाई महिपाल सिंह ने गुरु का हुक्मनामा पढ़ा एवं मनीष मिढ़ा ने वाहेगुरु से अरदास की.
गुरु घर का सरोपा देकर नवाजा
सभा के अध्यक्ष द्वारका दास मुंजाल एवं सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने भाई सतपाल सिंह एवं साथियों को गुरु घर का सरोपा देकर नवाजा. दीवान की समाप्ति के बाद सत्संग सभा द्वारा चाय-नाश्ते का लंगर चलाया गया. सोमवार के इस विशेष दीवान में सुंदरदास मिढ़ा, चरणजीत मुंजाल, हरगोविंद सिंह, अशोक गेरा, अमरजीत गिरधर, जीवन मिढ़ा, मोहन काठपाल, लक्ष्मण सरदाना, रमेश पपनेजा, इंदर मिढ़ा, सुरेश मिढ़ा, विनोद सुखीजा, गुलशन मिड्ढा, रमेश तेहरी, महेंद्र अरोड़ा, सुभाष मिढ़ा, जीतू अरोड़ा, अशोक गेरा, चंदू गिरधर, जितेंद्र मुंजाल, हरजीत बेदी, दीनदयाल काठपालिया, नवीन मिढ़ा, आशु मिढ़ा, पवनजीत खत्री, वेद प्रकाश मिढ़ा, अनूप गिरधर, हरीश मिढ़ा, नानक चंद अरोड़ा, मोहन काठपाल, सुरजीत मुंजाल, कमल मुंजाल, कमल अरोड़ा, राजेन्द्र मक्कड़, बसंत काठपाल समेत अन्य उपस्थित थे.
29 दिसंबर को प्रकाश पर्व का आयोजन
सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि कृष्णा नगर कॉलोनी से 300 श्रद्धालुओं का जत्था पटना साहिब में 29 दिसंबर को आयोजित श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व में शामिल होने के लिए 25 दिसंबर शाम को रांची से हटिया-पटना ट्रेन द्वारा रवाना होगा. यह जत्था 31 दिसंबर की सुबह वापस रांची पहुंचेगा. सत्संग सभा द्वारा श्री गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश पर्व 29 दिसंबर को मनाया जाएगा एवं श्रद्धालुओं के जत्थे के पटना साहिब से लौटने के बाद 7 जनवरी रात 8:00 से 11:30 बजे तक एवं 8 जनवरी को सुबह 10:00 से दोपहर 2:30 बजे तक इस उपलक्ष में विशेष भव्य दीवान सजाया जाएगा. इसमें सिख पंथ के महान कीर्तनी जत्था भाई राजेंद्र सिंह जालंधर वाले विशेष रूप से शिरकत करने रांची पहुंच रहे हैं.