रांची में एडिटर पोस्ट का शानदार लोकार्पण, पहला अंक समाज से सरोकार रखने वाला

रांची से प्रकाशित हिंदी मासिक पत्रिका "एडिटर पोस्ट" का शानदार लोकार्पण हुआ. मुस्तकीम आलम द्वारा संपादित इस मैगजिन का लोकार्पण कार्यक्रम मेन रोड स्थित होटल केन में हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता माही के संस्थापक संयोजक इबरार अहमद ने की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2023 9:01 AM

रांची. मेन रोड स्थित होटल केन में गुरुवार को रांची से प्रकाशित और मुस्तकीम आलम द्वारा संपादित हिंदी मासिक पत्रिका “एडिटर पोस्ट” का शानदार लोकार्पण हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता माही के संस्थापक संयोजक इबरार अहमद ने की, जबकि मंच का संचालन नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के अंतिम वर्ष के छात्र कौसेन रजा अकरम ने की.

मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों में ये रहे मौजूद

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार शंभु नाथ चौधरी रहें, जबकि विशिष्ट अतिथियों के रूप में पूर्व डीडीसी हसीब अख्तर जावेद, पटना से प्रकाशित “समय मंथन” के संपादक सेराज अनवर, सामाजिक कार्यकर्ता जुनैद अहमद, अभिलाष साहू, ग्यासुद्दीन मुन्ना, नाजिया तबस्सुम, मौलाना तहजीबुल हसन, एस अली ने शिरकत की.

पहला अंक समाज से सरोकार रखने वाला

अपने अध्यक्षीय भाषण में इबरार अहमद ने कहा कि पत्रिका समाज में अपना सकारात्मक योगदान देगा. इस विकट स्थिति में एडिटर पोस्ट का प्रकाशन एक उम्मीद की किरण है. अपने पहले अंक में जो सवाल उठाये हैं, वो समाज से सरोकार रखने वाला है. पत्रिका में झारखंड की साझा संस्कृति दिखना चाहिए जो पहले अंक में नजर नहीं आता है. उम्मीद है, आगे झारखंड की संस्कृति, खबरें और सामाजिक सरोकार को विस्तार मिलेगा.

वरिष्ठ पत्रकार शंभु नाथ चौधरी ने क्या कहा

इस लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए वरिष्ठ पत्रकार शंभु नाथ चौधरी ने कहा कि आज सभी को कलम की विश्वसनीयता पर चिंता है, एक न उम्मीदी है कि मीडिया सच को परिभाषित नहीं कर रही है. इस विकट परिस्थिति में मुस्तकीम आलम ने जो हौसले का दीप जलाया है और जो भरोसे की उम्मीदें है, यदि थोड़ा भी योगदान दे पाए तो उम्मीद करना चाहिए कि पत्रिका की इस सफर की शुरुआत सफल होगी और मैं आशा करता हूं कि मैगजीन का सफर लंबा होगा. पत्रिका ने जो सवाल उठाया है वो बहुत ही साहसपूर्ण है और अगर यहां मौजूद लोगों का साथ मिला तो ये निश्चित ही समाज को प्रतिबिंबित करेगा.

Also Read: माही और जमैतुल एराकीन ने मैट्रिक में सफल स्टूडेंट्स को किया सम्मानित, इन्हें मिला पुरस्कार

Next Article

Exit mobile version