नवरात्रा और रामनवमी महोत्सव पर निकाली गयी भव्य शोभायात्रा
श्री राधाकृष्ण मंदिर कृष्णा नगर कॉलोनी के तत्वावधान में रविवार को नवरात्रा व रामनवमी महोत्सव पर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी.
रांची. श्री राधाकृष्ण मंदिर कृष्णा नगर कॉलोनी के तत्वावधान में रविवार को नवरात्रा व रामनवमी महोत्सव पर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. मां की सजीव झांकी भी आकर्षण का केंद्र रही. शोभायात्रा में शामिल 108 महिलाएं माथे पर कलश लेकर भजन पर झूमते चल रही थीं. श्री दुर्गा जागरण मंडली के केसर पपनेजा, मनोज किंगर, पवन, मनुज, चंदन सिडाना, ज्योति अरोड़ा ने भजनों से सबको झुमाया. कलश यात्रा हरिओम मंदिर व शनि मंदिर से गुजरी, जहां पुजारियों ने यात्रा का स्वागत किया. बहावलपुरी पंजाबी समाज ने पुष्प वर्षा एवं जल सेवा दी. शिव बारात आयोजन समिति ने मेट्रो गली में कलश यात्रा का स्वागत किया. अध्यक्ष राजेश साहू ने झांकी की आरती की. श्रीराधाकृष्ण मंदिर कमेटी के मीडिया प्रभारी अरुण जसूजा ने बताया कि सोमवार शाम चार बजे सुंदरकांड का सामूहिक पाठ होगा. ये भक्त शामिल हुए : राधाकृष्ण मंदिर के प्रधान मनोहर लाल जसुजा, मुखी राधेश्याम किंगर, चंद्रभान तलेजा, केसर पपनेजा, नंदकिशोर अरोड़ा, हरीश अरोड़ा, गोपाल दास सरदाना, निखिल घई, हरीश मनुजा, किशोरी पपनेजा, किशोरी मुंजाल, अरुण जसुजा, रौनक मिड्ढा, सुनील कटारिया, विनीत अरोड़ा, शशि किंगर, पूनम तलेजा, किरण अरोड़ा, रीना सिडाना, संगीता मिड्ढा, रूबी अरोड़ा, रश्मि काठपाल, पलक मिड्ढा, पूजा जसूजा, कौशल्या देवी, किरण अरोड़ा, जानकी देवी जसूजा, कामना खत्री, चेतना सिडाना, पूजा जसूजा, बबीता पपनेजा, अनु आनंद आदि.