रातू में सरहुल पर्व पर निकली भव्य शोभायात्रा
लोगों की उमड़ी भीड़
रातू. सरहुल पूजा समिति, रातू की ओर से गुरुवार को बड़काटोली स्थित अखड़ा से विशाल शोभायात्रा निकाली गयी. एसबीएल कंपनी स्थित सरना पूजा स्थल पर पाहनों ने पूजा-अर्चना की. इसके बाद शोभायात्रा शिमला कॉलोनी स्थित सरनाटांड़ पहुंची, जहां पाहन सुरेश पाहन ने पूजा की. कहा कि इस साल अच्छी बारिश होगी. शोभायात्रा में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, हटिया विधायक नवीन जायसवाल, पूर्व उपमहापौर अजयनाथ शाहदेव, डॉ लक्ष्मण उरांव, हुसे उरांव, पूजा समिति के अध्यक्ष पूर्व जिस अमर उरांव सहित अन्य शामिल थे. जुलूस में कुंबाटोली, जामुन टोली, काठीट़ाड़, तिलता, पिर्रा, बड़काटोली समेत अन्य गांवों के ग्रामीण पारंपरिक वेशभूषा में मांदर, नगाड़ों की थाप पर झूमे. इस दौरानआकर्षक झांकी भी निकाली गयी. जुलूस का समापन सरना स्थल झखराट़ांड़ में हुआ. काठीटाड़ चौक पर झारखंड सांस्कृतिक युवा मंच, ब्लॉक चौक में नवयुवक सेवा समिति की ओर से स्वागत शिविर लगाकर शरबत, चना व गुड़ का वितरण किया गया. वहीं पांच पड़हा तिगरा में सरहुल महोत्सव का आयोजन हुआ. यहां गुडू, बाजपुर, चौली, हिसरी सहित अन्य गांवों के लोग जुलूस में पहुंचे. जम्हरिया मैदान सिमलिया में सरहुल मिलन जतरा लगाया गया. मौके पर बंधन कुजूर, आदित्य तिर्की, महावीर विश्वकर्मा, बुधुवा उरांव, तुलसी उरांव, बानेश्वर मुंडा, महावीर महली, राधे उरांव, विष्णु उरांव, शुभम लाल, अर्जुन साहू आदि शामिल थे.