राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू झारखंड की राजधानी रांची पहुंच गईं हैं. सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड के दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए यहां आईं महामहिम का बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया.
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने फूलों का गुलदस्ता देकर महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का झारखंड की धरती पर स्वागत किया. मुख्य सचिव एल खियांग्ते, झारखंड के पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह के साथ-साथ अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों ने भी राष्ट्रपति का स्वागत किया.
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने फूलों के गुलदस्ता के साथ-साथ एक शॉल भी भेंट किया. राष्ट्रपति वायुसेना के विशेष विमान से सुबह 10:30 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचीं. एयरपोर्ट पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद वह सीयूजे के दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए सीयूजे रवाना हो गईं.
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से रिंग रोड होते हुए राष्ट्रपति सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड के चेरी-मनातू स्थित परिसर पहुंचीं. यहां केंद्रीय विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह में शामिल हुईं. स्टूडेंट्स को मेडल दिया. उन्हें संबोधित किया और फिर वहां से ओडिशा के लिए रवाना हो गईं.
राष्ट्रपित द्रौपदी मुर्मू ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में 3 विद्यार्थियों को चांसलर मेडल दिया. चांसलर मेडल पाने वाले स्टूडेंट्स में इंटीग्रेटेड एमटेक के शुभम भट्टाचार्य, एमटेक के उत्पल और एमएससी के अभिजीत गांगुली शामिल हैं. राष्ट्रपति ने दीक्षांत समारोह में 67 मेडल प्रदान किए, जिसमें 58 स्टूडेंट्स को गोल्ड मेडल मिला.
राष्ट्रपति के रांची आगमन की वजह से उनके यहां आने और जाने के दौरान रांची को नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया था. इस दौरान किसी अन्य विमान ने रांची एयरपोर्ट से उड़ान नहीं भरी. न ही कोई विमान रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उतरा.