दादी ईशू जी का स्मृति दिवस मनाया गया

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि चौधरी बगान हरमू रोड में पूर्व मुख्य प्रशासिका दादी ईशू जी का स्मृति दिवस मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 1:28 AM

रांची. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि के केंद्र चौधरी बगान हरमू रोड में पूर्व मुख्य प्रशासिका दादी ईशू जी का स्मृति दिवस शुभ भावना दिवस के रूप में मनाया गया. मीठी दादी जी के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन ने कहा कि परम कल्याणकारी पिता सृष्टि पर अवतरित होकर ऐसा दिवस मनाने के लिए कह रहे हैं, जिसको मनाने से हर क्षेत्र की हर समस्या सहज सुलझ सकती है. भगवान कहते हैं कि हे मेरे लाडले बच्चे, वर्तमान समय कलियुग का अंत और सतयुग की आदि का कल्याणकारी संगम है. शुभकामना दिवस के अनुरूप हर आत्मा दूसरे गुणों को देखे, विशेषताओं को देखे, दूसरे की अच्छाइयों का ब्यौरा निकाले. उन्होंने कहा कि दादी ईशू जी का जन्म सिंध हैदराबाद में एक मई 1928 को हुआ था. पिता दयालदास थडानी और माता कमला ने उन्हें नाम दिया ’ईश्वरीय’. सदा शांत चित, धीर–गंभीर स्वभाव के अनुरूप शिव पिता ने अलौकिक नाम दिया पूर्णशांतामणि. उन्हें ब्रह्मा बाबा प्यार से ईशू कहते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version