रांची.
आरएसए किड्स ग्रीन ने आरएसए किड्स ब्लू को चार विकेट से हरा कर रांची स्पोर्ट्स अकादमी के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया. आरएसए किड्स ब्लू ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 97 रन पर आउट हो गयी. टीम के लिए फाज ने नाबाद 45 रन बनाये. तेजस्वी यादव ने 16 रन देकर चार व आद्विक अंबर ने सात रन देकर तीन विकेट लिये. जवाब में आरएसए किड्स ग्रीन ने छह विकेट पर 98 रन बना कर मैच जीत लिया. आदित्य ने नाबाद 36, श्रेयांश ने 16 रन बनाये. इमरान ने 23 रन देकर तीन, वैभव ने 30 रन देकर दो विकेट लिये. तेजस्वी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. फाज को बेस्ट बैटर, आद्विक अंबर को बेस्ट बॉल, तेजस्वी को मैन ऑफ द सीरीज, अभिषेक व आदित्य को प्रोमिसिंग प्लेयर और नमीष रंजन को राइजिंग प्लेयर का पुरस्कार मिला. रेयांश को सांत्वना पुरस्कार दिया गया.पीसीए की जीत में चमके ऋत्विक
रांची. सेंट्रल एकेडमी मैदान बरियातू में खेले गये अंडर-12 क्रिकेट मैच में मंगलवार को पेस क्रिकेट एकेडमी ने कैजन क्रिकेट एकेडमी को 78 रनों से हराया. पेस क्रिकेट अकादमी ने पहले खेलते हुए 186 रन बनाये. जवाब में कैजन क्रिकेट अकादमी 108 रन पर आउट हो गयी. पेस क्रिकेट अकादमी की ओर से चार ओवर में 10 रन देकर तीन विकेट लेनेवाले ऋत्विक सिंह उर्फ रोहन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है