प्रतिनिधि, खलारी : सरना एकेडमी कुसुम टोला के नौवां वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता समारोह का समापन किया गया. प्रतियोगिता के दूसरे दिन किंडर ग्रुप और सब जूनियर ग्रुप के बच्चों के बीच 50 मीटर रेस, मेंढ़क रेस, बतख रेस, जूनियर ग्रुप में 100 मीटर रेस, फ्लावर चाकलेट रेस, रोज पीकिंग रेस, थ्री लेग्ड रेस, हाई जंप, मगरमच्छ रेस, टनल रेस, मैथ रेस व सीनियर ग्रुप में 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस, थ्री लेग्ड रेस, लौंग जंप, मैथ रेस, भाला फेंक रिले रेस की प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता में 32 गोल्ड, 40 सिल्वर व 43 ब्रांज मेडल के साथ ग्रीन हाउस ओवर ऑल चैंपियन बना. वहीं 30 गोल्ड 35 सिल्वर व 30 ब्रांज़ के साथ ब्लू हाउस दूसरे स्थान पर रहा.विद्यालय के निदेशक महेंद्र उरांव, प्रधानाचार्य गोपाल सिंह व उप प्रधानाचार्य ओमप्रकाश गुप्ता ने विजेताओं को ट्राॅफी देकर सम्मानित किया. निदेशक महेंद्र उरांव ने बच्चों को प्रोत्साहित किया. कहा कि खेल से शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास होता है. समापन समारोह में प्रधानाचार्य गोपाल सिंह, उप प्रधानाचार्य ओमप्रकाश गुप्ता, रोहित साव, पवन कुमार, बलबीर यादव, बिलेंद्र उरांव, जेठू गंझू, रोस्ती मिंज, खुशी झा, अनुशिखा लकड़ा, नीलू कुमारी, संगीता मिंज, सुनीता कुमारी, दिव्या मुंडा, शगुफ्ता परवीन, रिया सिन्हा, गुनगुन कुमारी, प्रिया रुंडा, क्रांति हंसदा व बच्चे आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है