Green Ration Card News : रांची में लाभुकों के बीच ग्रीन राशन कार्ड का वितरण, सीओ ने राशन दुकानदारों को दिया ये निर्देश
Green Ration Card News, Ranchi News, मेसरा (कबिलाश बैठा) : रांची में हरा राशन कार्ड वितरण को लेकर आज शनिवार को बूटी स्थित बड़गाई अंचल कार्यालय में शिविर लगाया गया. इस शिविर में अंचलाधिकारी मनोज कुमार द्वारा लाभुकों के बीच 90 हरा राशन कार्ड का वितरण किया गया. इसके साथ ही ग्रीन राशन कार्ड वितरण की शुरुआत की गयी. आपको बता दें कि रांची में हरा राशन कार्ड वितरण को लेकर आज रांची के दो अंचल कार्यालयों एवं कल शुक्रवार को चार अंचल कार्यालयों में शिविर लगाया गया था.
Green Ration Card News, Ranchi News, मेसरा (कबिलाश बैठा) : रांची में हरा राशन कार्ड वितरण को लेकर आज शनिवार को बूटी स्थित बड़गाई अंचल कार्यालय में शिविर लगाया गया. इस शिविर में अंचलाधिकारी मनोज कुमार द्वारा लाभुकों के बीच 90 हरा राशन कार्ड का वितरण किया गया. इसके साथ ही ग्रीन राशन कार्ड वितरण की शुरुआत की गयी. आपको बता दें कि रांची में हरा राशन कार्ड वितरण को लेकर आज रांची के दो अंचल कार्यालयों एवं कल शुक्रवार को चार अंचल कार्यालयों में शिविर लगाया गया था.
बड़गाई के अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि ग्रीन राशन कार्ड वितरण की शुरुआत कर दी गयी है. सभी लाभुकों को कार्ड उपलब्ध करा दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने राशन दुकानदारों को समय पर सरकार द्वारा तय की गयी राशि व सही मात्रा में लाभुकों को राशन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. मौके पर मार्केटिंग ऑफिसर वीरेंद्र कुमार, वार्ड पार्षद गायत्री देवी, हुस्न आरा, राशन डीलर व अंचल कार्यालय के कर्मचारी मौजूद थे.
Also Read: Green Ration Card News : रांची के इन 4 अंचलों के लाभुकों को आज मिलेगा ग्रीन राशन कार्ड
रांची के उपायुक्त छवि रंजन के निर्देश के आलोक में झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत ग्रीन राशन कार्ड का वितरण किया जा रहा है. आज शनिवार को अरगोड़ा अंचल में वार्ड संख्या 11, 12, 24 से 27, 36, 42, 43, 47, 48, 49, 50 एवं 51 तथा बड़गाई अंचल में वार्ड संख्या 4 से 10 के लाभुकों को राशन कार्ड दिया गया. शुक्रवार को रांची के चार अंचलों के लाभुकों के बीच ग्रीन राशन कार्ड वितरण किया गया. नगड़ी अंचल में वार्ड संख्या 37-41, नामकुम अंचल में वार्ड संख्या 52-53, शहर अंचल में वार्ड संख्या 13-23, 29, 44 से 46 तक एवं हेहल अंचल में वार्ड संख्या 1, 2, 3, 28, 30 से 35 तक के लाभुकों को ग्रीन राशन कार्ड दिया गया.
Posted By : Guru Swarup Mishra