Green Ration Card : राशन कार्ड के लिए आज यहां आकर कर सकते हैं आवेदन, ये है पूरी लिस्ट
Green Ration Card : रांची : हरा राशन कार्ड के लिए रांची जिले में विशेष अभियान दिवस का आयोजन किया गया है. झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन कार्ड के लिए अधिक से अधिक लोग आवेदन कर सकें, इसलिए आज शुक्रवार को विशेष अभियान दिवस का आयोजन वार्ड, पंचतायत, प्रखंड व जिला स्तर पर किया गया है. यहां आकर आप आवेदन जमा कर सकते हैं.
Green Ration Card : रांची : हरा राशन कार्ड के लिए रांची जिले में विशेष अभियान दिवस का आयोजन किया गया है. झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन कार्ड के लिए अधिक से अधिक लोग आवेदन कर सकें, इसलिए आज शुक्रवार को विशेष अभियान दिवस का आयोजन वार्ड, पंचतायत, प्रखंड व जिला स्तर पर किया गया है. यहां आकर आप आवेदन जमा कर सकते हैं.
झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना का शुभारंभ 15 नवंबर 2020 को किया जायेगा. इस योजना के अंतर्गत आच्छादित लोगों को महीने में 5 किलोग्राम खाद्यान्न प्रति सदस्य एक रुपये किलोग्राम की दर से दिया जायेगा. नई झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना में रांची जिले में कुल संख्या 1,32,514 लोगों को शामिल किया जाना है. झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के लिए 15 अक्टूबर तक ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों मोड के माध्यम से आवेदन किए जा सकते हैं. www.aahar.jharkhand.gov.in पर भी हरा राशन कार्ड के लिए आवेदन किया जा सकता है.
रांची शहरी क्षेत्र में विशेष अभियान दिवस के तहत कैंप लगाये गये हैं. आप आज नजदीकी केंद्र पर आकर आवेदन कर सकते हैं.
बड़गाई अंचल
सिन्दवार टोली, अखाड़ा के पास, वार्ड नंबर – 03
अंबेडकर नगर, चिरौंदी, वार्ड नंबर – 04
लोहरा टोली, वार्ड नंबर – 05
बांधगाड़ी, अखड़ा कोचा, वार्ड नंबर – 06
गाड़ी होटवार, नायक मोहल्ला, वार्ड नंबर – 07
खोरहा टोली, लोहरा कोचा, वार्ड नंबर – 08
इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी, जोड़ा तालाब, बरियातु, वार्ड नंबर – 09
तिरिल, वार्ड नंबर – 10
Also Read: Green ration card : राशन कार्ड के लिए विशेष अभियान दिवस है खास मौका, ये है लेटेस्ट अपडेट
शहर अंचल
निजाम नगर, वार्ड पार्षद का कार्यालय, वार्ड नंबर – 22, 23
कर्बला चैक, सामुदायिक भवन, वार्ड नंबर – 16
राजकीय मध्य विद्यालय, हातमा, वार्ड नंबर – 02, 20
गाड़ीखाना मध्य विद्यालय, वार्ड नंबर – 29
मध्य विद्यालय, भुंडया टोली, वार्ड नंबर – 25
मध्य विद्यालय, कांटाटोली माधुरी नर्सिंग होम के निकट, वार्ड नंबर – 25
मध्य विद्यालय, चडरी, वार्ड नंबर – 18
हेहल अंचल
कठरगोंदा, पार्षद का कार्यालय, वार्ड नंबर – 01
मिसिर गोंदा, पार्षद का कार्यालय, वार्ड नंबर – 02
मिसिर गोंदा, पार्षद का कार्यालय, वार्ड नंबर – 03
हरमू, पार्षद का कार्यालय, वार्ड नंबर – 26
हरमू , पार्षद का कार्यालय, वार्ड नंबर – 27
मधुकम, पार्षद का कार्यालय, वार्ड नंबर – 28
हेसल, पार्षद का कार्यालय, वार्ड नंबर – 30
हेसल, पार्षद का कार्यालय, वार्ड नंबर – 31
हेसल, पार्षद का कार्यालय, वार्ड नंबर – 32
बनहोरा, पार्षद का कार्यालय, वार्ड नंबर – 33
विद्या नगर, पार्षद का कार्यालय, वार्ड नंबर – 34
पुन्दाग, पार्षद का कार्यालय, वार्ड नंबर – 35
अरगोड़ा अंचल
वार्ड पार्षद का कार्यालय, वार्ड नंबर – 42
वार्ड पार्षद का कार्यालय, वार्ड नंबर – 26
वार्ड पार्षद का कार्यालय, वार्ड नंबर – 14
वार्ड पार्षद का कार्यालय, वार्ड नंबर – 25
वार्ड पार्षद का कार्यालय, वार्ड नंबर – 50
Posted By : Guru Swarup Mishra