Green ration card : राशन कार्ड के लिए विशेष अभियान दिवस है खास मौका, ये है लेटेस्ट अपडेट
Green ration card : रांची : हरा राशन कार्ड के लिए रांची जिले में विशेष अभियान दिवस का आयोजन किया जा रहा है. झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन कार्ड के लिए अधिक से अधिक लोग आवेदन कर सकें, इसलिए नौ अक्टूबर (शुक्रवार) को विशेष अभियान दिवस का आयोजन वार्ड, पंचतायत, प्रखंड व जिला स्तर पर किया गया है. यहां आकर आवेदन जमा कर सकते हैं.
Green ration card : रांची : हरा राशन कार्ड के लिए रांची जिले में विशेष अभियान दिवस का आयोजन किया जा रहा है. झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन कार्ड के लिए अधिक से अधिक लोग आवेदन कर सकें, इसलिए नौ अक्टूबर (शुक्रवार) को विशेष अभियान दिवस का आयोजन वार्ड, पंचतायत, प्रखंड व जिला स्तर पर किया गया है. यहां आकर आवेदन जमा कर सकते हैं.
झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत नौ अक्टूबर 2020 को विशेष अभियान दिवस का आयोजन जिले के सभी प्रखंडों, शहरी क्षेत्र के अंचलों और वार्डों में किया गया है. यहां लोग अपना आवेदन दे सकेंगे. विभिन्न प्रखंडों में प्रखंड कार्यालय एवं पंचायत कार्यालय और वार्ड में पार्षद कार्यालय में कैंप लगाये जायेंगे. रांची के शहरी क्षेत्र के सभी चारों अंचल अरगोड़ा, बड़गाई, शहर और हेहल अंचल में अतिरिक्त कैंप लगाये जायेंगे. रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने इस संबंध में सभी बीडीओ, सीओ एवं अन्य पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किये हैं.
झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना का शुभारंभ 15 नवंबर 2020 को किया जायेगा. इस योजना के अंतर्गत आच्छादित लोगों को महीने में 5 किलोग्राम खाद्यान्न प्रति सदस्य एक रुपये किलोग्राम की दर से दिया जायेगा. नई झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना में रांची जिले में कुल संख्या 1,32,514 लोगों को शामिल किया जाना है. झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के लिए 15 अक्टूबर तक ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों मोड के माध्यम से आवेदन किए जा सकते हैं. www.aahar.jharkhand.gov.in पर भी हरा राशन कार्ड के लिए आवेदन किया जा सकता है.
Also Read: jharkhand by election : राजेंद्र सिंह के पुत्र अनूप सिंह होंगे बेरमो से कांग्रेस प्रत्याशी
झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिल सके. इसके लिए गठित जिला टास्क फोर्स की बैठक में रांची के अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) लोकेश मिश्रा ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को हरा राशन कार्ड को लेकर अधिक से अधिक फॉर्म जमा कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर मुखिया, आंगनबाड़ी सेविका, शिक्षकों एवं पंचायत सेवकों को फॉर्म जमा कराने के काम में लगाएं.
Posted By : Guru Swarup Mishra