Ranchi News : आलू से सस्ती हरी सब्जियां
आलू थोक में 17 व खुदरा में 25 से 30 रुपये किलो बिक रहा
रांची. आलू थोक में 17 व खुदरा में 25 से 30 रुपये किलो की दर से बिक रहा है. जिससे खुदरा खरीदार परेशान हैं. वहीं यूपी का सादा आलू 15 रुपये किलो थोक में बिक रहा है. जबकि यही आलू बाजार में 20 से 25 रुपये किलो बिक रहा है. वहीं प्याज थोक में 25-27 रुपये किलो जबकि खुदरा में 35 रुपये किलो बिक रहा है. छोटा प्याज 30 रुपये किलो बिक रहा है. लहसुन थोक में 150 से 250 रुपये किलो की दर से बिक रहा है.
गोभी 15-20, टमाटर 10-20 रुपये किलो
बाजार में इन दिनों आलू-प्याज से सस्ती कई हरी सब्जियां बिक रही हैं. गोभी व पत्ता गोभी 15 से 20 रुपये किलो तो बड़ा गोभी व पत्ता गोभी 10 से 15 रुपये पीस की दर से बिक रहा है. इसी तरह बैगन, सीम 20 से 25 रुपये, टमाटर 10 से 20 रुपये किलो बिक रहा है. कद्दू लंबा 20-25 व गोल 15-20 रुपये किलो बिक रहा है. पालक साग 15-20 व मेथी साग 20-25 रुपये किलो की दर से बिक रही है. फ्रेंचबीन 35 से 40 रुपये किलो बिक रहा है.मटर व कटहल के दाम में गिरावट
मटरछीमी व कटहल के दाम में गिरावट आयी है. मटरछीमी 35 से 40 रुपये व कटहल 50 से 70 रुपये किलो बिक रहा है. किसान का कहना है कि पाला की वजह से मटर को थोड़ा नुकसान हुआ है. वहीं कटहल की आवक तेज होने से कीमत में गिरावट आयी है. कटहल ओड़िशा व राज्य के अन्य जिलों से आ रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है