कोयलांचल में थाली से गायब हो गयीं हरी सब्जियां

खलारी के बाजार में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. इस कारण रसोई की थाली से सब्जियां गायब हो रही है. बताया जाता है कि खलारी प्रखंड सहित आसपास में बारिस नहीं होने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2024 9:28 PM

खलारी. खलारी के बाजार में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. इस कारण रसोई की थाली से सब्जियां गायब हो रही है. बताया जाता है कि खलारी प्रखंड सहित आसपास में बारिस नहीं होने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है. स्थानीय लोगों के अनुसार बाहर से आनेवाली सब्जियों में ट्रांसपोर्टिंग के कारण भी सब्जियों की कीमत में वृद्धि हुई है. खलारी के बाजार में टमाटर की कीमत 80 रुपये हो गयी है. वहीं बैगन 60 रुपये, भिंडी 25-30 रुपये, आलू 35 रुपये, खीरा 20-25 रुपये, मूली 20 रुपये, पटल 40 से 50 रुपये, शिमला मिर्च 80 रुपये, कच्चा केला 60 रुपये, खेक्सा 80, टोटी 60 रुपये, गाजर 40-50 रुपये, बीट 50-60 रुपये. धनिया पत्ता 10 रुपये का 50 ग्राम, करेला 30-40 रुपये, फूलगोभी 60-70 रुपये, गांधारी साग 30 रुपये प्रतिकिलो, बोदी 20 रुपये प्रतिकिलो बिक रहे हैं. क्या कहती हैं गृहिणियां: करकट्टा की गृहिणी सुमित्रा देवी, निकिता देवी, सोनी देवी आदि ने कहा कि अधिकांश सब्जियां महंगी हो गयी है. पहले वे जहां किलो के हिसाब से सब्जियां खरीदती थीं, अब पाव के हिसाब से खरीदना पड़ रहा है. किसी तरह रसोई का काम चलाना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version