आलू सहित हरी सब्जियां महंगी
मॉनसून के आते ही आलू सहित हरी सब्जियां भी महंगी हो गयी हैं. स्थिति यह है कि कई लोग किलो के बजाये आधा किलो से काम चलाने लगे हैं. कोकर-लालपुर, दीपाटोली, बूटी मोड़, हरमू मंडी सहित अन्य बाजार में कोई भी हरी सब्जी 30 रुपये प्रति किलो से कम नहीं है.
रांची : मॉनसून के आते ही आलू सहित हरी सब्जियां भी महंगी हो गयी हैं. स्थिति यह है कि कई लोग किलो के बजाये आधा किलो से काम चलाने लगे हैं. कोकर-लालपुर, दीपाटोली, बूटी मोड़, हरमू मंडी सहित अन्य बाजार में कोई भी हरी सब्जी 30 रुपये प्रति किलो से कम नहीं है. हालांकि, नागा बाबा खटाल स्थित सब्जी मंडी में प्याज, भिंडी, बोदी, कद्दू सहित कुछ सब्जियां सस्ती मिल रही हैं.बारिश के कारण सब्जियाें को नुकसानपिठोरिया के प्रगतिशील किसान दिलेश्वर साहू कहते हैं कि बारिश के कारण हरी सब्जियों को नुकसान पहुंचा है. इस कारण सब्जियां महंगी हुई हैं.
आनेवाले 10-15 दिनों में ऊपरी जमीन में लगायी गयी सब्जियों की नयी फसल आने पर कीमतों में गिरावट आयेगी.मुर्गा से महंगा बिक रहा है रुगड़ा-देसी मशरूमशहर के बाजार में मुर्गा से महंगा रुगड़ा व देसी मशरूम बिक रहा है. जहां, एक ओर बॉयलर मुर्गा 120 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है. वहीं, रुगड़ा व देसी मशरूम (खुखरी) 400 रुपये किलो की दर से बिक रहा है.
जबकि फार्म हाउस का मशरूम 180 से 200 रुपये किलो की दर से बिक रहा है. विक्रेताओं ने कहा कि आवागमन की सुविधा नहीं होने के कारण और शुरुआती दौर रहने के कारण यह महंगा बिक रहा है. कुछ दिनों के बाद इसकी कीमत में गिरावट आयेगी.
सब्जियों की कीमतें
सब्जी…….लालपुर…….नागा बाबा खटाललाल आलू…….25-30…….26सफेद आलू…….25…….25प्याज…….20…….16भिंडी…….30…….20बोदी…….40…….20-25झिंगी…….40…….30बींस…….80…….80परवल…….30-40…….25-40कद्दू…….30…….20करेला…….30…….30टमाटर…….40…….25-35फूलगोभी…….50…….50गाजर…….30…….25खीरा…….30…….16-20शिमला मिर्च…….80…….80लहसुन…….100-120…….100हरा मिर्च…….40…….40धनिया पत्ता…….130-150…….130-150
नोट : कीमत रुपये प्रति किलो में है. अलग-अलग क्षेत्रों में स्थित बाजार की कीमतों में अंतर हो सकता है.