रांची में रुला रहे हरी सब्जियों के दाम, धनिया पत्ता 400 रुपया किलो, अब इस दिन से हो सकती है कीमतों में गिरावट

Ranchi Sabji Mandi Rate: राजधानी रांची में अधिकतर हरी सब्जियों की कीमत 40 के पार चली गयी है. बंदगोभी, बैंगन व कद्दू 40-40 रुपये प्रति किलो तो फूलगोभी 70 रुपये किलो है.

By Sameer Oraon | September 25, 2024 10:35 AM

रांची : राजधानी रांची की सब्जी मंडियों में हरी सब्जियों की कीमतें भी आसमान छू रही हैं. वहीं, आलू, प्याज और टमाटर के अलावा अदरक व लहसुन भी महंगे हो गये हैं. सबसे ज्यादा भाव धनिया पत्ता के बढ़े हैं. यह सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 400 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है. किसानों और व्यापारियों का कहना है कि बीते दिनों हुई भारी बारिश की वजह से सब्जियों के भाव में बढ़ोतरी हुई है. छठ पूजा के बाद ही सब्जियां सस्ती हो सकती हैं. इधर, महंगाई से परेशान लोग अब पाव के हिसाब से खरीदारी करने लगे हैं.

ज्यादातर सब्जियां 40 रुपये प्रति किलो

फिलहाल, राजधानी की सब्जी मंडियों में इक्का-दुक्का को छोड़ ज्यादातर सब्जियां 40 रुपये प्रति किलो या इससे अधिक में बिक रही हैं. बंदगोभी, बैंगन व कद्दू 40-40 रुपये प्रति किलो, जबकि गाजर, परवल व करेला 50-50 रुपये प्रति किलो बिक रहे हैं. अन्य सब्जियों में बोदी 60 रुपये, झींगा 60 रुपये, फूलगोभी 70 रुपये और बिंस व मूली 80-80 रुपये किलो मिल रहे हैं. वहीं, टमाटर भी 60 रुपये प्रति किलो मिल रहा है. केवल भिंडी और कच्चा पपीता 30 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहे हैं. आमतौर पर हरी सब्जियां महंगी होने पर लोग आलू से काम चलाते हैं, लेकिन इन दिनों लाल और सफेद आलू भी 40 से 35 रुपये प्रति किलो के बीच बिक रहे हैं. प्याज 60 रुपये प्रति किलो हो गया है. उधर, सब्जियों का स्वाद बढ़ानेवाला लहसुन और अदरक भी महंगे हो गया हैं. लहसुन 360 रुपये, जबकि अदरक 200 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है.

Also Read: Jharkhand News: स्कूल बसों में महिला कर्मियों की तैनाती अनिवार्य, स्कूलों में लगेंगे कैमरे, झारखंड सरकार ने जारी किया आदेश

बारिश से फसल को हुआ नुकसान, छठ बाद गिरेंगे सब्जी के भाव

पिछले दिनों भारी बारिश के कारण सब्जियों की फसल को नुकसान पहुंचा है. अब छठ पूजा के बाद यानी नवंबर में सब्जियों के दाम गिरेंगे. तब तक सब्जियों की कीमत में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा.

दिलेश्वर साहू, प्रगतिशील किसान

कोकर और लालपुर मंडी में सब्जियों का भाव

सब्जी कीमत
आलू 35
प्याज 60
कच्चा पपीता 30
बोदी 60
कच्चा केला 40
खीरा 40
बंदगोभी 40
फूलगोभी 70
कद्दू 40
गाजर 50
परवल 50
भिंडी 30
मूली 80
टमाटर 60
झींगा 60
बैंगन 40
करेला 50
हरी मिर्च 80
धनिया पत्ता 400
लहसुन 360
अदरक 200
बिंस 80
कीमत रुपये प्रति किलो में

Also Read: रांची में जाम से मिलेगी मुक्ति, कांटाटोली फ्लाई ओवर का काम अंतिम चरण में, इस दिन से शुरु होगा आवागमन

Next Article

Exit mobile version