19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजधानी रांची में हरी सब्जियां फिर हुई महंगी, नया आलू की कीमत 30 रुपये

बाजार में इन दिनों सबसे सस्ता नया आलू व टमाटर है. नया आलू 30 रुपये व टमाटर 20 से 30 रुपये किलो बिक रहा है. वहीं पुराना आलू 18 से 20 रुपये किलो बिक रहा है.

रांची: हरी सब्जियों के दाम में आयी तेजी से लोग परेशान हो गये हैं. इन दिनों कोई भी सब्जी 10 से 15 रुपये पाव से नीचे नहीं बिक रही है. जबकि अमूमन इस माह में सब्जियों की कीमत 30 से 40 रुपये किलो के आसपास तक आ जाती थी. सब्जी उत्पादक किसान सम्राट साहू ने कहा कि भादो व आश्विन माह के शुरुआती दौर में हुई बारिश से सब्जी की खेती को नुकसान पहुंचा था. खेतों में पानी जम जाने के कारण सब्जियों के लतर व पौधे गल गये. इस कारण इसकी खेती प्रभावित हो गयी. उन्होंने कहा कि इन दिनों मौसम खुला है.

यदि इसी तरह मौसम रहा, तो एक महीने बाद सब्जियों की भरपूर आवक शुरू हो जायेगी. इसके बाद कीमत में गिरावट आयेगी. बाजार में इन दिनों सबसे सस्ता नया आलू व टमाटर है. नया आलू 30 रुपये व टमाटर 20 से 30 रुपये किलो बिक रहा है. वहीं पुराना आलू 18 से 20 रुपये किलो बिक रहा है. इसके अलावा प्याज 32 से 35 रुपये किलो बिक रहा है.

सीमेंट के दाम में 40 रुपये प्रति बोरी की गिरावट

रांची. सीमेंट के दाम में 40 रुपये प्रति बोरी तक की गिरावट आ गयी है. पिछले दिनों साधारण सीमेंट 390 रुपये प्रति बैग की दर से थोक में बिक रहा था. वह सीमेंट वर्तमान में 350 रुपये प्रति बैग की दर से बिक रहा है. वहीं एफटूआर 430 रुपये प्रति बैग बिक रहा था, वर्तमान में उसकी कीमत 390 रुपये प्रति बैग हो गयी है. इधर, बालू की कीमत में कोई गिरावट नहीं आयी है. इसका कारण बालू का टेंडर नहीं होना बताया जा रहा है.

सब्जियों के नाम कीमत (प्रति किलो)

देशी परवल 70 से 80 रुपये

बंगाल परवल 50 से 60 रुपये

बैगन 50 से 60 रुपये

गोभी 70 से 80 रुपये

बंधा गोभी 30 से 40 रुपये

टमाटर 20 से 30 रुपये

कद्दू 30से 40 रुपये

झिंगी 50 से 60 रुपये

फ्रेंच बीन 70 से 80 रुपये

केला 40 से 50 रुपये

हरी मिर्च 80 से 100 रुपये

करैला 50 से 50 रुपये

खीरा लोकल 50 से 60 रुपये

खीरा चलानी 30 से 40 रुपये

भिंडी 50 से 60 रुपये

गाजर 40 से 50 रुपये

पालक साग 70 से 80 रुपये

लाल साग 60 से 80 रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें