सोलर पावर प्लांट ग्रीड की चहारदीवारी निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने रोका
गेतलसूद डैम के पास बननेवाले सोलर पावर प्लांट की चहारदीवारी और मिट्टी जांच के लिए खोदे जा रहे गड्ढे के काम को ग्रामीणों ने शुक्रवार को रोक दिया.
अनगड़ा.
गेतलसूद डैम के पास बननेवाले सोलर पावर प्लांट की चहारदीवारी और मिट्टी जांच के लिए खोदे जा रहे गड्ढे के काम को ग्रामीणों ने शुक्रवार को रोक दिया. इससे पूर्व भी 27 सितंबर को भी काम को रोका गया था. ग्रामीण गेतलसूद डैम में लगनेवाले फ्लोटिंग सोलर पैनल लगाने का विरोध कर रहे हैं. उनका नेतृत्व कर रहे गेतलसूद मत्स्य समिति के भोला महतो ने बताया कि गेतलसूद डैम में सोलर पैनल लगाने से मछुवारों को मछली मारने के लिए जगह नहीं मिलेगी. ऐसे में मछुवारे बेरोजगार हो जायेंगे. इससे पूर्व कार्यस्थल पर प्रशासन रैप के जवान को तैनात कर रखा था. अनगड़ा बीडीओ जयपाल सोय, सिल्ली डीएसपी अनुज उरांव, इंस्पेक्टर हंसे उरांव, थाना प्रभारी हीरालाल शाह ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने. ग्रामीण इसके समाधान के लिए सांसद व विधायक के साथ वार्ता के बाद निर्णय लेने की मांग कर रहे थे. मालूम हो कि गेतलसूद डैम के सेकी (सोलर एनर्जी कारपोरेशन ऑफ इंडिया) के द्वारा 172 हेक्टेयर जल भाग में करीब 450 करोड़ रुपये की लागत से वाटर फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट लगाना है. एलएंडटी कंपनी के द्वारा काम कराया जाना है. मौके पर सेकी के प्रोजेक्ट मैनेजर पल्ल्व यदु, सुजीत बैठा, कार्तिक नायक, सावन नायक, सतीश नायक, गंगाधर नायक, मुनेश्वर नायक, शिव प्रसाद नायक आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है