27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : किराना दुकानदार को गोली मारी, अस्पताल में भरती

पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. जिसमें एक बिंदू प्रेम प्रसंग भी हो सकता है. संभावना तो यह भी जतायी जा रही है कि उसके दुकान में आये युवक उसे कोई नशीली पदार्थ दुकान में बेचने का दबाव बना रहे होंगे, जिसका मणिराज विरोध कर रहा होगा.

नगड़ी थाना क्षेत्र के कुडलोंग गांव निवासी किराना दुकानदार मणिराज केशरी(26) को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. उनका इलाज पारस अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार मणिराज कुडलोंग गांव स्थित दुकान में दिन के लगभग 12 बजे बैठे थे. इसी बीच दो बाइक में पांच युवक आये और कुछ बातों को लेकर मणिराज से कहा-सुनी हुई. फिर हाथापाई की नौबत आ गयी. जिसके बाद एक युवक ने कट्टा से फायर कर दिया. पहली गोली मिस फायर हो गयी. दूसरे अपराधी ने गोली मारी. जिससे दुकानदार घायल हो गया. गोली उसके कान को छूते हुए निकल गयी. जिससे कान के नींचे एक जख्म हो गया है. घटना के बाद लोग जुट गये. इसी बीच सभी अपराधी वहां से भाग गये. हालांकि घायल दुकानदार बोलने की स्थिति में हैे. पुलिस ने उससे बात की, उसे पूछा गया कि घटना के पीछे क्या कारण है,पहले से कोई विवाद या कोई दुश्मनी ताे नहीं, इस पर दुकानदार ने कहा कि उसका किसी कोई विवाद या दुश्मनी नहीं है. इधर घटना के बाद आक्रोशित नगड़ी के व्यवसायियों ने स्वेच्छा से दुकानें बंद कर दी. इधर सुरक्षा के दृष्टिकोण से नगड़ी पुलिस ने दुकान को सील कर दिया है. पुलिस का मानना है कि जांच कर इस घटना में कुछ और बरामद हो सकता है जिससे पुलिस अपराधी तक पहुंच सके.

कई बिंदुओं पर पुलिस कर रही है जांच

इसमें पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. जिसमें एक बिंदू प्रेम प्रसंग भी हो सकता है. संभावना तो यह भी जतायी जा रही है कि उसके दुकान में आये युवक उसे कोई नशीली पदार्थ दुकान में बेचने का दबाव बना रहे होंगे, जिसका मणिराज विरोध कर रहा होगा. जिसके कारण उसे डराने के लिए अपराधियों ने उसे पर गोली चलायी. पुलिस को यह समझ में नहीं आ रहा कि बिना वजह किसी पर कोई गोली क्याें चला रहा है. पुलिस को मानना है कि कुछ न कुछ बात तो हैं जिसके कारण दुकानदार पर गोली चली है. इधर पारस अस्पताल में स्पेशलिस्ट डॉक्टर नहीं होने के कारण रविवार को दुकानदार का ऑपरेशन नहीं किया जा सका था, सोमवार को ऑपरेशन होने की संभावना है. हालांकि पुलिस को अस्पताल प्रबंधन ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार दुकानदार की स्थिति खतरे से बाहर है.

Also Read: सीजीएल परीक्षा का तीसरा पेपर लीक होने पर रांची में हंगामा, मेन रोड के पास अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें