रांची : रांची के डुमरदगा स्थित बाल सुधार गृह में रविवार की सुबह पांच बजे दो गुटों में भिड़ंत हो गयी. इसमें 13 बाल कैदी घायल हो गये. तीन घंटे तक हुई मारपीट में दोनों ओर से डंडे, रैकेट व लात-घूंसे चले. बाल कैदियों का रूप देख वहां तैनात सुरक्षाकर्मी व अधिकारी बीचबचाव करने की हिम्मत नहीं जुटा पाये. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. सदर डीएसपी प्रभात रंजन बरवार, बड़गाई सीओ मनोज कुमार सदल बल बाल सुधार गृह पहुंचे.
इसके बाद उग्र बंदियों को काबू में किया गया. अफरा-तफरी में सदर थानेदार श्याम किशोर महतो गिर कर घायल हो गये. मारपीट में दो के सिर फट गये. आंशिक रूप से घायलों का इलाज करा वापस सुधार गृह भेजा गया, जबकि 10 को रिम्स में भर्ती कराया गया. समाचार लिखे जाने तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया जारी थी. यहां हत्या समेत अन्य मामलों के कुल 21 बंदी हैं.
मारपीट की घटना पुराने व नये बंदियों के गुट में हुई. पुलिस के अनुसार, छिनतई के आरोप में बंद एक बंदी ने अपना गैंग बना लिया है. पुराना गैंग नये बंदियों के साथ मारपीट कर पहले मोबाइल से वीडियो बनाते थे. इसके बाद उस वीडियो को उक्त लड़के के अभिभावकों को भेज रंगदारी मांगते थे.कहते थे बेटे को जीवित रखना है, तो रंगदारी देनी होगी, नहीं देने पर इनकी रोज पिटाई होगी. वहीं जो बंदी सुधार गृह से बाहर जाते थे, उनसे मोबाइल, शराब गैंग के लोग मंगवाते थे. ऐसी स्थिति में नये बंदियों में आक्रोश बढ़ रहा था.
मेडिकल बोर्ड से बंदियों के उम्र की जांच करायी जायेगी. ज्यादा उम्र वाले बंदियों को दूसरे बालसुधार गृह में भेजने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
छवि रंजन, डीसी रांची
Posted By : Sameer Oraon